Edited By Vijay, Updated: 15 Nov, 2022 11:00 PM

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को जारी प्रैस बयान में कहा कि हिमाचल में जिस प्रकार से अव्यवस्था के साथ कर्ज का बोझ भाजपा ने लादा है यह अपने आप में भाजपा सरकार के फेलियर को दिखाता है।
ऊना (सुरेन्द्र): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को जारी प्रैस बयान में कहा कि हिमाचल में जिस प्रकार से अव्यवस्था के साथ कर्ज का बोझ भाजपा ने लादा है यह अपने आप में भाजपा सरकार के फेलियर को दिखाता है। अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने 5 वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ संसाधनों का दुरुपयोग किया, ऐशो आराम करने का काम किया, हैलीकॉप्टर घुमाने का काम किया है। डबल इंजन फेल और सीज रहा है इसलिए हिमाचल प्रदेश को कोई आर्थिक पैकेज नहीं मिला। ओवरड्राफ्ट प्रदेश सरकार का खजाना हो रहा है उसके लिए हजारों करोड़ रुपए के ऋण लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बेहतर करने का काम करेंगे और जो वायदे किए हैं उन वायदों को पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो मुद्दे उठाए, उन मुद्दों से चुनावों में भाजपा के नेता भागने का काम करते रहे, चर्चा नहीं कर पाए। भाजपा के राष्ट्रीय नेता केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को क्या दिया इसका जवाब नहीं दे पाए।
भाजपा कर रही कर्मचारियों की शिकायत
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीति में सभी को अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मौका मिलता है। कर्मचारी अपनी मांग उठा रहे हैं, आऊटसोर्स अपनी बात उठा रहे हैं, करुणामूलक अपनी बात उठा रहे हैं, अनेक अन्य कर्मचारी संघ जो अपने मुद्दे रख रहे हैं इसमें कोई बुराई नहीं है, इनकी बात सुनकर कई मसले हल होंगे और कांग्रेस ने इसलिए वायदा किया है कि ओपीएस को बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा इससे डर गई है इसलिए कर्मचारियों पर चुनाव आयोग में शिकायत कर रही है कि इन पर कार्रवाई की जाए। किसी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, कांग्रेस कर्मचारियों के साथ खड़ी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here