सावधान: अगर बाइक में है ये Silencer तो जब्त हो सकता है आपका वाहन

Edited By kirti, Updated: 17 Feb, 2019 03:07 PM

motorcycles will seize police

उपमंडल बड़सर के कस्बों में मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलैंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए युवक सड़कों पर दनदनाते घूम रहे हैं लेकिन उनको पूछने वाला शायद कोई नहीं है। हालात ये हैं कि तेज आवाज के कारण बुजुर्ग व बच्चे कई बार सहम जाते हैं, जिससे उनके...

बड़सर : उपमंडल बड़सर के कस्बों में मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलैंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए युवक सड़कों पर दनदनाते घूम रहे हैं लेकिन उनको पूछने वाला शायद कोई नहीं है। हालात ये हैं कि तेज आवाज के कारण बुजुर्ग व बच्चे कई बार सहम जाते हैं, जिससे उनके साथ कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। गौरतलब है कि आजकल मोटरसाइकिल के साइलैंसर मोडिफाई करके तेज आवाज निकालना व पटाखे फोड़ना युवाओं में स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है। इस शौक के चलते कंपनी फिटेड साइलैंसर निकाल कर मनचाहे साइलैंसर लगाए जा रहे हैं। कंपनी से लगकर आए साइलैंसर जहां कम आवाज निकालते हैं, वहीं उनमें वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जाली भी लगी होती है लेकिन मोडिफाइड साइलैंसर ज्यादातर बिना जाली के ही होते हैं, जिनसे वायु में ध्वनि प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है।

बताते चलें कि रॉयल एन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल में साइलैंसर से छेड़छाड़ के मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं, जिनसे निकलने वाली तेज आवाज बर्दाश्त के बाहर होती है। हालांकि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार गाड़ी के किसी भी पार्ट की मोडिफिकेशन करवाना कानूनन अपराध है लेकिन युवाओं को मोडिफाइड बाइकों के साथ बिना रोकटोक के दनदनाते सलौनी, बणी, हरसोर, बिझड़ी, चकमोह, मैहरे व बड़सर आदि क्षेत्रों में आम देखा जा सकता है। क्षेत्रवासियों में दिनेश शर्मा, हरकेश, भागीरथ शर्मा, नवजोत शर्मा, रंजीत शर्मा, विजय लखनपाल, सतीश ठाकुर, धर्मपाल शर्मा रजनीश, संजय कुमार, रमन बन्याल, विजय धीमान व मंजीत सिंह आदि का कहना है कि पुलिस उदंड वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए समय-समय पर चालान तो करती है लेकिन फिर भी ये लोग सबक सीखने को तैयार नहीं हैं। आम लोगों व पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने पुलिस विभाग से तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!