सास-ससुर ने पेश की अनोखी मिसाल : विदा की विधवा बहू की डोली

Edited By Simpy Khanna, Updated: 18 Jan, 2020 12:02 PM

mother in law sets a unique example vida s widow daughter in law s doli

हमारे समाज में कम लोग ही ऐसे होते हैं जो बहू को बेटी बना लेते हैं। इसी तरह की ताजा मिसाल पेश की है मंडी जिला के सरकाघाट के ब्रह्मदास और संतोषी देवी ने। जानकारी के अनुसार उपमंडल सरकाघाट की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव के सास संतोषी देवी और ससुर...

सरकाघाट : हमारे समाज में कम लोग ही ऐसे होते हैं जो बहू को बेटी बना लेते हैं। इसी तरह की ताजा मिसाल पेश की है मंडी जिला के सरकाघाट के ब्रह्मदास और संतोषी देवी ने। जानकारी के अनुसार उपमंडल सरकाघाट की रखोह पंचायत के गध्यानी गांव के सास संतोषी देवी और ससुर ब्रह्मदास ने डेढ़ साल पहले बेटे की आकस्मिक मौत हो गई थी और उनकी बहू विधवा हो गई थी। बहू के भविष्य को देखते हुए उन्होंने खुद उसकी दूसरी शादी करवा दी और डोली में बिठाकर उसके ससुराल हमीरपुर जिला के चबूतरा गांव के नरेंद्र कुमार पुत्र फितूरी राम के घर को विदा कर दिया।

 इतना ही नहीं, विवाह की सभी रस्मों को लड़की के सास-ससुर ने माता-पिता की तरह हिंदू रीति-रिवाजों से पूरा करवाते हुए विवाह संपन्न कराया। उन्होंने गांव के मंदिर में बेदी सजाकर और अपने सगे संबंधियों की उपस्थिति में यह पुण्य कार्य संपन्न करवाया। ब्रह्मदास और संतोषी देवी के अपने घर में धाम का भी आयोजन किया और उनके सगे संबंधियों ने भी दिल खोल कर दुल्हन और दूल्हे  को आशीर्वाद देने के बाद शगुन दिया। पूरे क्षेत्र में ब्रह्मदास और उसकी पत्नी संतोषी देवी के इस पावन काम की प्रशंसा हो रही है। गौर हो कि इस लड़की  की शादी चार वर्ष पूर्व ब्रह्मदास के बेटे के साथ हुए थी, लेकिन एक  दुर्घटना में उसका देहांत हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!