यहां जर्जर मकान में आदिवासी जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं मां-बेटा

Edited By Vijay, Updated: 13 Jun, 2021 08:04 PM

mother and son are forced to live life like a tribal in a dilapidated house

सरकार भले ही दावा करे कि कच्चे मकानों में रहने वाले गरीबों को पक्के आवास दिए गए हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जो वर्षों से पक्के मकान का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा ही मामला ज्वालामुखी उपमंडल की खुंडियां तहसील के भटवाल गांव में...

ज्वालामुखी (ब्यूरो): सरकार भले ही दावा करे कि कच्चे मकानों में रहने वाले गरीबों को पक्के आवास दिए गए हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जो वर्षों से पक्के मकान का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा ही मामला ज्वालामुखी उपमंडल की खुंडियां तहसील के भटवाल गांव में रहने वाले प्रकाश चंद (39) और उसकी मां 74 वर्षीय रोशनी देवी का है, जो सालों से आदिवासी जैसी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।

आज तक नहीं मिला किसी योजना का लाभ

इन मां-बेटे को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य किसी योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां तक कि घर में शौचालय तक नहीं है। घर की दीवारें भी इतनी कमजोर हैं कि बरसात में इनके ढहने का खतरा बना रहता है। प्रकाश चंद एक कमरे के मकान में अपनी मां के साथ रहते हैं। प्रकाश चंद की मां ब्रैस्ट कैंसर से पीड़ित है।

13 वर्ष पहले हो चुकी है पिता की मृत्यु

प्रकाश चंद के सिर से 13 वर्ष पहले ही पिता का साया उठ चुका है, जिसके बाद वह लोगों के घरों में काम करके 2 वक्त के खाने का गुजारा करता है। प्रकाश चंद दिहाड़ी-मजदूरी भी नहीं लगा सकता क्योंकि उसके पैर में कुछ दिक्कत है।

अधिकारी नहीं आते जानकारी देने

प्रकाश ने बताया कि आज तक कोई अधिकारी हमें जानकारी देने नहीं आया है। इससे पता ही नहीं चलता कि किसी योजना का हमें लाभ मिल रहा है या नहीं। इसके लिए हमें परेशान होना पड़ता है।

क्या कहती हैं पंचायत प्रधान

पंचायत प्रधान आशा देवी ने कहा कि देहरू अभी हाल ही में नई पंचायत बनी है और इस परिवार की जो भी सहायता बन पाएगी, की जाएगी। पंचायत जल्द ही परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शामिल करने का प्रयास करेगी ताकि उन्हें रहने के लिए नया आशियाना मिल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!