Edited By Vijay, Updated: 02 Jun, 2023 09:36 PM
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने विकासात्मक कार्यों के लिए अपनी विधायक निधि से 14 लाख 82 हजार रुपए जारी किए हैं, जिसमें से ग्राम पंचायत कक्कड़ में सीड़ी गांव में रास्ते के लिए 40 हजार रुपए, जंगल पंचायत में महिला मंडल भवन के लिए 2 लाख रुपए, पटनौण...
विधायक ने विकास कार्यों को जारी किए 14 लाख 82 हजार
सुजानपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने विकासात्मक कार्यों के लिए अपनी विधायक निधि से 14 लाख 82 हजार रुपए जारी किए हैं, जिसमें से ग्राम पंचायत कक्कड़ में सीड़ी गांव में रास्ते के लिए 40 हजार रुपए, जंगल पंचायत में महिला मंडल भवन के लिए 2 लाख रुपए, पटनौण ग्राम पंचायत में सराए भवन निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए, चमियाना पंचायत में संपर्क सड़क के लिए 75 हजार रुपए, पनोह पंचायत के चम्योला गांव में खेल के मैदान के निर्माण और जंज घर के निर्माण के लिए 2-2 लाख रुपए, मनिहाल ग्राम पंचायत में संपर्क सड़क के लिए 1 लाख रुपए उहल ग्राम पंचायत में ननोट के रास्ते के लिए 1 लाख रुपए, पौहंज पंचायत के सुराह में रास्ते के लिए 40 हजार रुपए, जंदड़ू पंचायत के ठाना धार में संपर्क सड़क के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए और विभिन महिला मंडलों में बर्तन और फर्नीचर के लिए 2 लाख 56 हजार रुपए शामिल हैं।
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश का समान विकास करवाकर अपनी दूरदर्शिता का परिचय दे रही है जबकि पूर्व भाजपा सरकार कुछ विधानसभा क्षेत्रों तक ही सिमट कर रह गई थी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में भी चहुंमुखी विकास करवाने के प्रति सरकार कटिबद्ध है तथा वह स्वयं हर पंचायत में पहुंचकर विकास कार्यों को धरातल पर क्रियान्वित करने के प्रति वचनबद्ध हैं। फिर भी कहीं कोई कमी रहती है या किसी क्षेत्र की कोई समस्या जो उनके ध्यान में न हो, उनसे उसे बेझिझक बता सकते हैं। तय समयावधि में समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here