मंत्री रामलाल मारकंडा का 5 दिवसीय दौरा कल से, केलांग-दिल्ली वोल्वो बस सेवा काे देंगे हरी झंडी

Edited By Vijay, Updated: 02 Jul, 2021 07:22 PM

minister ramlal markanda on 5 days tour from tomorrow

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा अपने 5 दिवसीय प्रवास पर 3 जुलाई को सुबह 11 बजे केलांग पहुंचेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक डॉ. रामलाल मारकंडा 3 जुलाई को सुबह केलांग से...

केलांग (ब्यूराे): तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा अपने 5 दिवसीय प्रवास पर 3 जुलाई को सुबह 11 बजे केलांग पहुंचेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक डॉ. रामलाल मारकंडा 3 जुलाई को सुबह केलांग से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा के अलावा चंद्रताल के लिए चलने वाली बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 3 बजे वह केलांग में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

डॉ. रामलाल मारकंडा 4 जुलाई को सुबह त्रिलोकीनाथ-ताबो बस सेवा का शुभारंभ करने के बाद शकोली और मशादी में महिला मंडल और युवक मंडल भवनों का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2 बजे वह उदयपुर में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। 5 जुलाई को वह कोराकी में सामुदायिक भवन और उडगोस व धार सालग्रां में महिला मंडल भवन का लोकार्पण भी करेंगे। 6 जुलाई काे करपट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन और पंचायत भवन का लोकार्पण करने के अलावा 7 जुलाई को थानपट्टन में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 8 जुलाई को डॉ. रामलाल मारकंडा वापस रवाना होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!