सैहब कर्मचारियों पर सख्त हुई मेयर, कहा- ‘कूड़ा नहीं उठाने पर कटेगा वेतन’

Edited By Punjab Kesari, Updated: 14 Nov, 2017 11:48 AM

mayor strikes hard work

डोर टू डोर गारबेज कलैक्शन योजना के तहत घरों से रोजाना कूड़ा नहीं ...

शिमला: डोर टू डोर गारबेज कलैक्शन योजना के तहत घरों से रोजाना कूड़ा नहीं उठाने पर अब सैहब कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा। मेयर कुसुम सदरेट ने स्पष्ट किया है कि सैहब कर्मचारियों को रोजाना कूड़ा उठाने के आदेश दिए गए हैं लेकिन कूड़ा नहीं उठाने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं, ऐसे में अब जो भी गारबेज कलैक्टर नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाएगा, उसके वेतन में कटौती कर दी जाएगी। मेयर कुसुम सदरेट ने कहा है कि सैहब कर्मचारियों की मनमानी नहीं चलेगी। कर्मचारियों की मांग के अनुरूप वेतन में 20 फीसदी की बढ़ौतरी कर दी गई है, बावजूद इसके काम में कोताही बरती जा रही है।

घरों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाने की शिकायत 
मेयर ने कहा कि कर्मचारियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि वे काम में किसी भी तरह की कोताही न बरतें, ऐसे में रोजाना लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में अब सैहब कर्मचारियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और रोजाना के हिसाब से वेतन काटा जाएगा। गौर हो कि एक महीने से गारबेज कलैक्टरों द्वारा घरों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाने की शिकायत निगम को मिल रही है जिस पर प्रशासन अब गंभीर हो गया है। शहर में सफाई व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है जिसे पटरी पर लाने के लिए निगम ठोस कदम उठाएगा।

वार्ड स्तर पर करूंगी विजिट 
नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि वह जल्द ही वार्ड स्तर पर औचक निरीक्षण का सिलसिला शुरू करेंगी। इस विजिट के दौरान वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और सैहब कर्मचारियों पर नकेल कसी जाएगी।

14 दिन में मांगी रिपोर्ट
निगम आयुक्त ने सी.एच.ओ. को वार्ड स्तर पर गारबेज कलैक्टरों और सुपरवाइजरों सहित किस वार्ड में कितने कर्मचारी तैनात हैं व कितने नौकरी छोड़कर चले गए हैं इत्यादि से संबंधित रिपोर्ट 14 दिनों के भीतर देने के आदेश दिए थे।'

शिमला को शौच मुक्त करने को नाभा की पार्षद ने दी रिपोर्ट
शिमला को बाह्य शौच मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी पार्षदों से रिपोर्ट मांगी थी। इसमें से नाभा की पार्षद सिमी नंदा की ओर से सबसे पहले निगम प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें नाभा वार्ड में 9 जगह टॉयलेट बनाने की मांग की गई है। पार्षद सिमी नंदा का कहना है कि उनके वार्ड में 9 जगह ऐसी पाई गई हैं, जहां पर लोगों को सबसे अधिक शौचालयों की जरूरत है, ऐसे में इन जगहों पर मौजूदा समय में शौचालय न होने के कारण लोग खुले में शौच करते हैं।

एक महिला व पुरुष के लिए टॉयलेट बनाने की मांग
पार्षद की ओर से जो लिस्ट निगम प्रशासन को सौंपी गई है, उसके मुताबिक आर.टी.ओ. कार्यालय के समीप एक महिला और एक पुरुष टॉयलेट बनाए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा 103 टनल में रेन शैल्टर के साथ, तिब्बतियन कालोनी नियर पी.डब्ल्यू.डी. स्टोर नाभा में करीब 25 से अधिक तिब्बतियन व नेपाली परिवार रहते हैं, ऐसे में यहां पर 2 महिला व पुरुष शौचालय, नाभा में लोकल बस स्टॉप रॉयल होटल के समीप, नाभा गुरुद्वारा के समीप रामलीला ग्राऊंड, फागली प्लेग्राऊंड के समीप, नियर रेन शैल्टर फागली, कार पार्किंग लोअर फागली यहां पर नेपाली परिवार रहते हैं व नियर शिव मंदिर ए.जी. कालोनी लोअर फागली में टॉयलेट बनाने को लेकर रिपोर्ट प्रशासन को दी गई है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!