Edited By Kuldeep, Updated: 31 Aug, 2024 05:11 PM
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी का दायरा कम करना प्रदेश सरकार द्वारा छात्र विरोधी फैसला है। यह बात शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी विभाग के संयोजक चिराग ठाकुर ने कही।
मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी का दायरा कम करना प्रदेश सरकार द्वारा छात्र विरोधी फैसला है। यह बात शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी विभाग के संयोजक चिराग ठाकुर ने कही। उन्हाेंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ज्वालाजी में हुई प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अगले एक वर्ष की पूरी योजना बनाई गई और प्रदेश के अन्य मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लम्बे समय से छात्र संघ चुनाव बंद रहना एक तरह से छात्र राजनीति की हत्या है। प्रदेश सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
मंडी जिले में कई ऐसे शिक्षा संस्थान हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं और कई ऐसे महाविद्यालय हैं जहां प्रधानाचार्य की नियुक्ति नहीं हुई है। इन सभी मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत 1 सितम्बर को पर्चा वितरण किया जाएगा। 3 सितम्बर को इकाई स्तर पर धरना प्रदर्शन व महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन और 5 व 6 सितम्बर को हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद 9 व 10 सितम्बर को सांकेतिक भूख हड़ताल व 11 व 12 सितम्बर को पोस्ट कार्ड के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 13 सितम्बर को शव यात्रा व 18 सितम्बर को जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।