Edited By Jyoti M, Updated: 17 Dec, 2024 11:10 AM
18 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कनैड, डीनक, डुगरांई, भौर, तरोट, रामपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुंदरनगर (सोनी): 18 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कनैड, डीनक, डुगरांई, भौर, तरोट, रामपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी राज्य बिजली बोर्ड सुंदरनगर सब स्टेशन के सहायक अधिशासी अभियंता गुलाब सिंह चौहान ने दी।
बिजली आपूर्ति में यह व्यवधान जरूरी रख-रखाव कार्यों के कारण हो रहा है।