Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2023 09:03 PM
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तो कांग्रेस के नेता भी खुलकर कहने लगे हैं कि सरकार में विकास के काम नहीं हो रहे हैं, इसलिए वे अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी विधायक और कभी कांग्रेस के बाकी कद्दावर नेता अपनी कांग्रेस...
मंडी (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तो कांग्रेस के नेता भी खुलकर कहने लगे हैं कि सरकार में विकास के काम नहीं हो रहे हैं, इसलिए वे अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी विधायक और कभी कांग्रेस के बाकी कद्दावर नेता अपनी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, जोकि सामान्य बात नहीं है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष करसोग पहुंचे और चिंडी में पार्टी कार्यकत्र्ताओं से मिले। इसके बाद वे सराज विधानसभा क्षेत्र के मझाखल गांव पहुंचे और अग्निकांड के पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।