Edited By Rahul Singh, Updated: 25 Aug, 2024 04:17 PM
आंगनबाड़ी वर्कर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन मंडी की बैठक कामरेड तारा चंद भवन में जिला प्रधान बिमला शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीटू जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह और महासचिव राजेश शर्मा भी शामिल हुए। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार...
मंडी, (रजनीश): आंगनबाड़ी वर्कर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन मंडी की बैठक कामरेड तारा चंद भवन में जिला प्रधान बिमला शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीटू जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह और महासचिव राजेश शर्मा भी शामिल हुए। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार ग्रैच्युटी देने के फैसले को लागू करने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की पिछले 6 महीने से लंबित वेतन की अदायगी न होने के विरोध में प्रोजैक्ट स्तर पर सितम्बर माह में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 17 सितम्बर को सुंदरनगर, 20 सितम्बर को जोगिंद्रनगर, 24 सितम्बर को गोपालपुर, 5 अक्तूबर को सदर और 7 अक्तूबर को गोहर प्रोजैक्ट के प्रदर्शन किए जाएंगे।
बैठक में मांग की गई कि आंगनबाड़ी वर्करों को रैगुलर करने की नीति बनाई जाए और नर्सरी टीचर में भी नियुक्ति दी जाए। वर्करों को पोषण ट्रैकर चलाने के लिए नए आई फोन उपलब्ध करवाए जाएं और बच्चों का आहार छोटे पैकेट में दिया जाए। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन को मजबूत करने और सदस्यता बढ़ाने के लिए सितम्बर माह से अभियान चलाया जाएगा तथा भविष्य में दो-दो प्रोजैक्टों की बैठकें मंडी, सरकाघाट और जोगिंद्रनगर में होंगी। बैठक में गोदावरी, सुदर्शना, अंजुला, गोदावरी, तमन्ना, अर्चना, नागो, क्षमा, सरोज लता, वंदना, रानी, लता, कांता, रीना, कमलेश, आशा, देविन्द्रा, सरला, माया, नीना व रजनी ने भाग लिया।