सोलन में शराब के ठेके व यूनिटें 1.24 अरब में नीलाम

Edited By Vijay, Updated: 17 Mar, 2023 12:41 AM

liquor shops and units in solan auctioned for rs 1 24 billion

जिला सोलन की 6 आबकारी यूनिटों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 की नीलामी 1,23,99,78,666 रुपए में हुई। इसके लिए आरक्षित मूल्य 1,05,04,18,828 रुपए रखा गया था। वर्ष 2022-23 में इन सभी यूनिटों से 94,15,73,725 रुपए की आय हुई थी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष...

सोलन (ब्यूरो): जिला सोलन की 6 आबकारी यूनिटों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 की नीलामी 1,23,99,78,666 रुपए में हुई। इसके लिए आरक्षित मूल्य 1,05,04,18,828 रुपए रखा गया था। वर्ष 2022-23 में इन सभी यूनिटों से 94,15,73,725 रुपए की आय हुई थी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 10,88,45,553 रुपए की अधिक आय प्राप्त हुई है। नीलामी प्रक्रिया जिला परिषद भवन सोलन में की गई। जिलाधीश एवं पीठासीन अधिकारी जिला सोलन कृतिका कुल्हारी ने इसकी अध्यक्षता की। नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (द.क्षे.) हिमाचल प्रदेश पंकज शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (ग्रेड-2) आरडी जनार्था तथा उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी सोलन जिला देवकांत खाची मौजूद रहे। आबकारी अधिनियम के तहत नीलामी शर्तों को बोलीदाताओं व अन्य प्रतिनिधियों को हिंदी में सुनाया गया।

आबकारी यूनिट-1 (माल रोड सोलन, ओच्छघाट, गौड़ा) का आरक्षित मूल्य 18,00,39,625 रुपए निर्धारित किया गया था। इस यूनिट के लिए मैसर्स सोलन वाइन्स ने सबसे अधिक 19,08,43,333 रुपए की निविदा डाली तथा उसे सफल आबंटी घोषित किया गया। आबकारी यूनिट-2 (चंबाघाट, कंडाघाट, चायल) के लिए आरक्षित मूल्य 12,89,31,786 रुपए निर्धारित किया गया था। इस यूनिट के सफल आबंटी मैसर्स एल्को प्राइम डिस्टिलिरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सबसे अधिक 17,39,39,000 रुपए की निविदा डाली। 

आबकारी यूनिट-3 (सोलन, बड़ोग, कुमारहट्टी) का आरक्षित मूल्य 18,61,63,437 रुपए की। आबकारी यूनिट-4 (कसौली, सुबाथू, कुठाड़) का आरक्षित मूल्य 13,06,97,757 निर्धारित किया गया था। इस यूनिट के लिए मैसर्स नरेंद्र कुमार द्वारा सबसे अधिक 16 करोड़ 18 लाख रुपए की निविदा डाली गई व उसे सफल आबंटी घोषित किया गया। आबकारी यूनिट-5 (धर्मपुर-सनवारा-परवाणू) का आरक्षित मूल्य 20,65,99,964 निर्धारित किया गया था। इस यूनिट के लिए मैसर्स राजेश एंड कंपनी द्वारा सबसे अधिक 23 करोड़ की निविदा डाली गई और उसे सफल आबंटी घोषित किया गया। आबकारी यूनिट-6 (अर्की-कुनिहार-दाड़लाघाट) का आरक्षित मूल्य 21,79,86,357 रखा गया था। इस यूनिट के लिए मैसर्स राजेश एंड कंपनी ने सबसे अधिक 26 करोड़ की बोली लगाई, जिसे इस यूनिट का सफल आबंटी घोषित किया गया।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!