चलेट में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किया रेस्क्यू

Edited By Rahul Singh, Updated: 04 Aug, 2024 09:24 AM

leopard entered the chalet rescued

वन खंड दौलतपुर के अंतर्गत चलेट गांव में वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से मिलकर रविवार सुबह आबादी में विचर रहे तेंदुए को रेस्क्यू किया। सुबह 5 बजे के करीब लोगों ने जब चलेट गांव के वार्ड नंबर 5 में एक तेंदुए को इधर-उधर भागते देखा तो दहशत फैल गई।

दौलतपुर चौक (परमार)। वन खंड दौलतपुर के अंतर्गत चलेट गांव में वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से मिलकर रविवार सुबह आबादी में विचर रहे तेंदुए को रेस्क्यू किया। सुबह 5 बजे के करीब लोगों ने जब चलेट गांव के वार्ड नंबर 5 में एक तेंदुए को इधर-उधर भागते देखा तो दहशत फैल गई। पलभर में गांव में तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों-अधिकारीयों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही बीओ दौलतपुर चौक सचिन धीमान व वन रक्षक दविंद्र कुमार चलेट गांव में पिंजरा लेकर पहुंचे और स्थानीय लोगों से मिलकर तेंदुए को रेस्क्यू किया।

चलेट गांव के निवासी राजेश कुमार डिप्टी के मुताबिक सुबह चलेट गांव में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया। पलभर में लोग दहशत से इकट्ठा हो गए। तेंदुआ भागने की बजाय इधर-उधर घरों का रुख कर रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके उपरांत अजय कुमार, सुरेश कुमार, बबलू, राशी, संजीव कुमार, हरदीप सिंह, सौरभ कुमार, रिपन, अल्फदीन व अन्य गांववासियों ने टीम के साथ सहयोग करके तेंदुए को रेस्क्यू किया। 

यह भी पढ़ें- स्वां नदी में अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कड़ा किया पहरा, 24 घंटे गार्ड रहेगा तैनात

विभागीय टीम के मुताबिक तेंदुआ का शावक करीब एक साल का है जो भटक कर आबादी की ओर आ गया था जिसे रेस्क्यू करके पशु अस्पताल दौलतपुर में इलाज के लिए लाया गया है। वनपरिक्षेत्राधिकारी भरवाईं किशोरी लाल का कहना है कि तेंदुआ का शावक चलेट गांव में रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल तेंदुए को चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा, जिसके उपरांत उच्चाधिकारियों के जो भी निर्देश होंगे उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!