Edited By Jyoti M, Updated: 13 Jul, 2025 11:59 AM

सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में भारी भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। यह घटना तब हुई जब अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। भूस्खलन इतना भीषण था कि सड़क पर चल रही कम से कम तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं।
हिमाचल डेस्क। सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में भारी भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। यह घटना तब हुई जब अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। भूस्खलन इतना भीषण था कि सड़क पर चल रही कम से कम तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुँच गया है। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन लगातार बारिश और पहाड़ी से छोटे पत्थरों के गिरने के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है और जब तक सड़क पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती, तब तक इस मार्ग पर यात्रा न करने की सलाह दी है।