कुल्लू: शक्ति पोलिंग बूथ पर 18KM पैदल चलकर ड्यूटी देने पहुंचेंगे कर्मचारी

Edited By Punjab Kesari, Updated: 08 Nov, 2017 10:33 AM

kullu polling booth on 18km by foot duty will reach staff

कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र शक्ति के लिए चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को 18 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय करना होगा। क्षेत्र को सड़क की व्यवस्था न होने के कारण कर्मचारियों को पैदल जाना होगा। शक्ति मतदान केंद्र में कुल 84...

शिमला/कुल्लू: कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र शक्ति के लिए चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को 18 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय करना होगा। क्षेत्र को सड़क की व्यवस्था न होने के कारण कर्मचारियों को पैदल जाना होगा। शक्ति मतदान केंद्र में कुल 84 मतदाता बताए जा रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 2,307 मतदान केंद्रों में वैब कास्टिंग का प्रयोग किया जाएगा। इसके माध्यम से सोशल मीडिया पर लोग चयनित पोलिंग बूथों पर मतदान गतिविधियों को लाइव देख पाएंगे। इन चुनावों के लिए 7,525 चुनाव दल गठित किए गए हैं। 22 व्यय पर्यवेक्षक तथा 71 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 1,561 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 193 सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा 789 सैक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं। 


किन्नौर के 'का' में सबसे कम 6 वोटर
किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 'का' में सबसे कम 6 मतदाता जबकि जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र गुकुल में सर्वाधिक 1,390 मतदाता हैं।


सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी
मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इन चुनावों में 50,25,941 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण अब 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 337 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 318 पुरुष व 19 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से 112 आजाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।


उम्रवार मतदाताओं की संख्या
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में 7,34,522 वोटर, 25 से 40 वर्ष के 17,89,935 वोटर, 40 से 60 वर्ष के 16,42,086 वोटर तथा 60 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में 8,21,824 मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 96,145 मतदाता हैं जबकि लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 23,231 मतदाता हैं। कल्पा के 100 वर्षीय श्याम सरन सबसे उम्रदराज मतदाता हैं। वह स्वतंत्रता के उपरांत 1951 के चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने वाले पहले व्यक्ति थे।


14,567 फुट की ऊंचाई पर स्थित है हिक्किम मतदान केंद्र 
मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र का हिक्किम मतदान केंद्र सर्वाधिक 14,567 फुट की ऊंचाई पर स्थित है तथा क्षेत्र में 194 मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र का घलावल मतदान केंद्र न्यूनतम 328 फुट की ऊंचाई पर स्थित है तथा क्षेत्र में 985 मतदाता हैं।


किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में
प्रदेश में बसपा 42, भाजपा 68, सी.पी.आई. 3, सी.पी.आई.(एम) 14, कांग्रेस 68, एन.सी.पी. 2, एस.पी. 2, स्वाभिमान पार्टी 6, लोक गठबंधन पार्टी 6, राष्ट्रीय आजाद मंच 4, नवभारत एकता दल 1, भारतीय हिमाचल जन विकास पार्टी 1, अखिल भारतीय मानवाधिकारी राजनीतिक दल 1, बहुजन मुक्ति पार्टी 1, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक 2, समाज अधिकार कल्याण पार्टी 2, जनरल समाज पार्टी 1 तथा राष्ट्रवादी प्रताप सेना 1 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक हैं। चुनाव में 7,525 ई.वी.एम. तथा 7,525 वी.वी. पैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में पहली बार वी.वी. पैट मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। 10 प्रतिशत ई.वी.एम. तथा वी.वी. पैट मशीनें रिजर्व रखी गई हैं। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को 12 पहचान दस्तावेजों में से किसी भी एक दस्तावेज को प्रस्तुत कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति भी प्रदान की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!