शीतलहर की चपेट में कुल्लू, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, निचले क्षेत्रों में बारिश (Video)

Edited By Simpy Khanna, Updated: 12 Dec, 2019 02:32 PM

माचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी गई है जिसे जिला प्रशासन के द्वाराऊंचाई वाले क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहींआज सुबह से बर्फबारी और...

कुल्लू/शिमला(दिलीप) हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी गई है जिसे जिला प्रशासन के द्वारा  ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहींआज सुबह से बर्फबारी और बारिश ने दस्तक दे दी है। वहीं किसानों ने बर्फबारी और बारिश होने से काफी राहत महसूस की है। उनका मानना है कि दिसंबर माह में बर्फबारी और बारिश से किसानों के फसल और सेब के पौधों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। वहीं घाटी के लोग प्यारेलाल अमरचंद रोशन लाल नीलमा देवी मिट्ठू देवी शांता देवी कांता देवी लोभी देवी का कहना है कि मौसम विभाग के अलर्ट जारी के बाद लोगों ने अपने खाने-पीने अन्य वस्तुएं को एकत्रित किया है जिसे में बर्फबारी होने से पर उन्हें किसी मुश्किलों का सामना ना करना पड़े जिससे इस बर्फबारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।जानकारी के अनुसार, शिमला में गुरुवार सुबह तड़के से ही बारिश हो रही है। इसके अलावा, कुफरी, नारकंडा और अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, कल्पा में साढ़े तीन सेंटीमीटर और केलॉन्ग में ढाई सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है सूबे के शिमला कुल्लू, मनाली समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। इतना ही नहीं रोहतांग दर्रे में भी अबतक 2 फीट ताजा बर्फबारी हुई है।

मंडी में हल्की बूंदाबादी

बताया जा रहा है कि मंडी और सुदरनगर में हल्की बारिश का सिलसिलाजारी है। मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान के चलते डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नागरिकों और पर्यटकों से अधिक उंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है। साथ ही आपदा से निपटने के लिए जिला प्रसाशन ने दूरभाष नम्बर जारी किए हैं। आपातकाल में 01905-226201, 202, 203, 204 और टोल फ्री-1077 नंबर पर पर सूचना दी जा सकती है।

किन्नौर और लाहौल में प्रचंड ठंड

सूबे के जिला किन्नौर में गुरुवार सुबह बर्फबारी हो रही है। डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने लोग से अपील की है कि मौसम को देखते हुए और जरूरी काम ना हो तो लोग घरों से ना निकले। लाहौल स्पीति में भी हिमपात हो रहा है। बता दें कि कुल्लू और आनी को जोड़ने वाले हाईवे 305 जलोड़ी जोत पर हिमपात की वजह से बंद हो गया है।प्रदेश के पांच जिलों में 12 और 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू और लाहौल स्पीति में 12 और 13 दिसंबर, जबकि मंडी, शिमला और किन्नौर में 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई थी. मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक का बुलेटिन जारी किया है।


ये है तापमान

हिमाचल के शिमला में गुरुवार सुबह 10 बजे तक न्यूनतम तापमान 2.8 और अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा, मंडी के सुंदरनगर में 7.5 और 19.5 डिग्री, भुंतर 4.4 और 18.8, कल्पा में माइनस 0.9 और 10.4 डिग्री, धर्मशाला में 7.6 और 14.4 डिग्री, ऊना में 11 और 22.3 डिग्री, लाहौल के केलॉन्ग में -3.4 डिग्री और 4.2, मनाली में 1.8 और 12.2 डिग्री, चंबा में 6.8 और 16.8 और शिमला के कुफरी में माइनस 1.2 और अधिकतम तापमान 6.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!