Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jul, 2024 11:03 PM
कोलकाता के आरोही क्लब ने लाहौल-स्पीति की 6,159 मीटर ऊंची गुप्त पर्वत चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया।
कुल्लू (ब्यूरो): कोलकाता के आरोही क्लब ने लाहौल-स्पीति की 6,159 मीटर ऊंची गुप्त पर्वत चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया। आरोही क्लब के 12 सदस्यों के दल ने 25 जून को गुप्त पर्वत को फतह किया। ये दल गुप्त पर्वत को फतह करने के बाद शनिवार को लाहौल-स्पीति के दालंग पहुंचा। इस दल ने 5 जून को दालंग से ही अपने अभियान की शुरूआत की थी और 7 जून को ये दल बेस कैम्प से गुप्त पर्वत को फतह करने के लिए निकला था। 1973 में एक जापानी दल ने पहली बार इस पर्वत को फतह किया था उसके बाद आरोही क्लब इस पर्वत को फतह करने वाला दूसरा दल है।