Edited By Kuldeep, Updated: 09 May, 2022 10:55 PM

पुलिस ने कुरियर से चरस की तस्करी मामले में सरगना को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस पकड़ कर कुल्लू लाई है। इसे पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया।
कुल्लू, (ब्यूरो): पुलिस ने कुरियर से चरस की तस्करी मामले में सरगना को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस पकड़ कर कुल्लू लाई है। इसे पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से इसे 14 मई तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश हुए हैं। पुलिस के अनुसार कुरियर द्वारा चरस की डिलीवरी के मुकद्दमे में थाना सदर पुलिस द्वारा सरकाघाट निवासी आरोपी दीपक को काबू किया गया था, जिसके पास से चरस भी बरामद की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार करके उससे गहनता से पूछताछ की गई। कुरियर पार्सलों को भिजवाने वाले मुख्य आरोपी की लोकेशन देहरादून की आ रही थी, जिस पर विशेष टीम का गठन करके उसको काबू करके कुल्लू लाया गया। इस मुख्य आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र रविंद्र नाथ निवासी पुखराया जिला कानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एस.एस.पी. गुरदेव शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस बात का पता लगाया जाएगा कि इस काले कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।