Edited By Rahul Singh, Updated: 12 Aug, 2024 10:11 AM
शनिवार से जारी मूसलाधार बारिश से रानीताल के पास रविवार सुबह डंगा ढहने से निर्माणाधीन फोरलेन का एक हिस्सा धंस गया। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। वहीं, समेला के पास रेलवे ट्रैक को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कांगड़ा से लेकर रानीताल तक...
कांगड़ा। शनिवार से जारी मूसलाधार बारिश से रानीताल के पास रविवार सुबह डंगा ढहने से निर्माणाधीन फोरलेन का एक हिस्सा धंस गया। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। वहीं, समेला के पास रेलवे ट्रैक को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कांगड़ा से लेकर रानीताल तक रेललाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई है।
यह भी पढ़ें- Lance Naik Praveen Sharma: अक्तूबर में बजने वाली थी शहनाई, परिवार का था इकलौता बेटा, संजोए थे सपने, लेकिन हुए चकनाचूर
उधर, फोरलेन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कविराज चौहान ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त हिस्से का दोबारा निर्माण करवाया जाएगा, ताकि वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी न उठाना पड़े।