Edited By Jyoti M, Updated: 30 Nov, 2024 10:28 AM
यातायात पुलिस चौकी नगरोटा बगवां के नए प्रभारी एस. आई. राजिंदर सिंह ने आते ही बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने नए बस अड्डा के अंदर स्टंट मार रहे दोपहिया वाहन चालकों के चालान भी काटे।
नगरोटा बगवां, (बिशन) : यातायात पुलिस चौकी नगरोटा बगवां के नए प्रभारी एस. आई. राजिंदर सिंह ने आते ही बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने नए बस अड्डा के अंदर स्टंट मार रहे दोपहिया वाहन चालकों के चालान भी काटे। इसके अतिरिक्त पुलिस ने बिना हैल्मेट, बिना नंबर प्लेट व आइडल पार्किंग के 25 चालान काटे।
यातायात प्रभारी ने कहा कि शहर में यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए वाहन चालक पूरी तरह से यातायात नियमों का पालन करें तथा बीच बाजार में अपनी गाड़ियां पार्क न करें ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके।
उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वह बिना लाइसैंस व बिना हैल्मेट अपने बच्चों को वाहन न चलाने दें।