Edited By Rahul Singh, Updated: 31 Aug, 2024 01:22 PM
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस द्वारा धावा बोला है। इस कारवाई में कुल 7 वाहन पकड़े गए और 77 हजार 500 रुपए नकद जुर्माना राशि वसूल की गई। एस. पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के अलग अलग...
इंदौरा,(अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस द्वारा धावा बोला है। इस कारवाई में कुल 7 वाहन पकड़े गए और 77 हजार 500 रुपए नकद जुर्माना राशि वसूल की गई। एस. पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर अवैध खनन कर रेत बजरी पंजाब ले जाई जा रही कर माल ले गरे है।
जिस पर थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया को कारवाई के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने टांडा व मीलवां मार्ग पर दो बड़े टिप्पर, एक छोटा टिप्पर व 4 ट्रैक्टर रेत बजरी ले जाते हुए पकड़े व उन्हें एक्स फॉर्म दिखाने के लिए कहा, लेकिन वे ऐसा कोई दस्तावेज पेश न कर पाए, जिस कारण दो बड़े टिप्पर को 25 हजार प्रति टिप्पर की दर से 50 हजार रुपए, छोटे टिप्पर को 7500 रुपए व चार ट्रैक्टर को 4500 रुपए प्रति ट्रैक्टर की दर से कुल 77 हजार 500 रुपए नकद जुर्माना किया गया।