कंगना की फिल्म Emergency रिलीज होने से पहले विवादों में घिरी, बैन करने की उठी मांग

Edited By Rahul Singh, Updated: 22 Aug, 2024 11:03 AM

kangana s film emergency surrounded by controversies before its release

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म को बैन करने की लगातार मांग उठाई जा रही है। बता दें रि यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

हिमाचल। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म को बैन करने की लगातार मांग उठाई जा रही है। बता दें रि यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। कमेटी का कहना है कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत ढंग से दिखाया गया है।

क्यों हो रही कंगना की फिल्म को बैन करने की मांग

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी का कहना है कि उन्होंने आरोप लगाया कि सिख विरोधी और पंजाब विरोधी अभिव्यक्तियों के कारण विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने यह फिल्म जानबूझकर सिखों के चरित्र हनन करने के इरादे से बनाई है, जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता है। धामी ने कहा कि फिल्म के जो अंश रिलीज हुए हैं, उससे साफ है कि फिल्म में जानबूझकर सिखों को अलगाववादियों के रूप में गलत तरीके से दिखाया गया है, और एक गहरी साजिश का हिस्सा है।

क्या बोले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष

उन्होंने कहा "समुदाय कभी भी जून 1984 में सिखों के खिलाफ हुई क्रूरता को नहीं भूल सकता है और संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा "समुदाय का शहीद'' घोषित किया गया है, जबकि कंगना रनौत की फिल्म में उनका (जरनैल सिंह भिंडरावाले) चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है।"

कंगना के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

उन्होंने आगे कहा कि कंगना रनौत अक्सर सिखों की भावनाओं को भड़काने वाले बयान देती हैं। लेकिन उनपर एक्शन लेने की बजाय सरकार उनका बचाव कर रही है। उनका मानना है कि कंगना ने फिल्म इमरजेंसी के माध्यम से सिखों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है और सरकार को उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!