कंगना रनौत राइजिंग इंडिया में भाग लेने मनाली से दिल्ली रवाना

Edited By Punjab Kesari, Updated: 16 Mar, 2018 03:12 PM

kangana ranaut rides from manali to delhi to participate in rising india

तीन दिन मनाली में रहने के बाद बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हवाई सेवा द्वारा दिल्ली रवाना हो गई। वीरवार को हुई ताजा बर्फबारी का कंगना ने भरपूर आनंद लिया। कंगना के बरामदे से हामटा की पहाड़िया सीधी दिखती है। मनाली की वादियों में भी पल भर के लिए बर्फ के...

मनाली (सोनू): तीन दिन मनाली में रहने के बाद बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हवाई सेवा द्वारा दिल्ली रवाना हो गई। वीरवार को हुई ताजा बर्फबारी का कंगना ने भरपूर आनंद लिया। कंगना के बरामदे से हामटा की पहाड़िया सीधी दिखती है। मनाली की वादियों में भी पल भर के लिए बर्फ के फाहे गिरे जिनका कंगना ने भरपूर आनंद उठाया। कंगना ने अपने माता पिता और बहन संग कुल पुरोहित से अपने आशियाने की पूजा करवाई। अभिनेत्री मनाली से भूंतर के लिए वाहन में रवाना हुई जबकि भूंतर से हवाई सेवा द्वारा चंडीगढ के लिए रवाना हुई। कंगना चंडीगढ से दिल्ली के लिए रवाना होगी। जाने से पहले कंगना ने बताया कि वह दिल्ली में शाम के आयोजित होने जा रहे राइजिंग इंडिया कार्यक्रम में भाग लेने जा रही है। उन्होंने बताया कि मनाली के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाना चाहती थी लेकिन व्यस्तता के चलते उन्हें जाना पड़ रहा है। पड़ोसियों से शीघ्र मिलने की बात कर दिल्ली रवाना हुई कंगना ने बताया कि वह शीघ्र सुकून के पल बिताने उनके बीच होगी। कंगना की माने तो भविष्य में वह हिमाचल की भलाई के लिए राजनीति में कदम रख सकती है।
PunjabKesariयहां अनेकों राजनीतिक हस्तियां ले रही भाग 
कंगना के पिता अमरदीप रणौत ने भी मनाली के सुहावने मौसम की तारीफ करते हुए कहा कि वे भी अधिक से अधिक समय मनाली में रहना चाहते है। उन्होंने कहा कि कंगना को भी बलदवाडा से अधिक मनाली का मौसम भा गया है। गौरतलब है कि कि उत्तरी भारत के विभिन्न मुददों को लेकर दिल्ली में राइजिंग इंडिया कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंद्र सिंह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित केंद्रीय मंत्री विजय सांपला सहित अनेकों राजनीतिक हस्तियां भाग लेगी। इस कार्यक्रम में कंगना रनौत अपने अनुभव सांझा करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!