Sirmour: कालाअंब में 12 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Apr, 2025 10:03 PM

kala amb excise department tax evasion

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के दक्षिण क्षेत्र परवाणू जीएसटी विंग की टीम ने जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में छापेमारी कर 12 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा किया है।

कालाअंब (प्रताप): राज्य कर एवं आबकारी विभाग के दक्षिण क्षेत्र परवाणू जीएसटी विंग की टीम ने जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में छापेमारी कर 12 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा किया है। दरअसल यह कार्रवाई लैड इकाइयों पर की गई है। ज्वाइंट कमिश्नर जीडी ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार को कालाअंब में लैड बनाने वाली इकाइयों पर टीम ने अचानक दबिश दी। कालाअंब में 17 में से 12 इकाइयां मासिक रिटर्न के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से एजीटी जमा करने के लिए पंजीकृत हैं, जबकि अन्य बैरियर पर एजीटी का भुगतान कर रही हैं या एजीटी अधिनियम के तहत पंजीकरण प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। विभाग ने उन्हें अनिवार्य पंजीकरण कराने और नियमित मासिक रिटर्न के माध्यम से एजीटी का भुगतान करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे।

जीएसटी विंग की टीम को बिजनैस इंटैलीजैंस टूल्स से केस स्टडी में यह पता चला कि पंजीकृत 12 लैड निर्माता अपने ई-वे बिल घोषणाओं के अनुसार एजीटी का भुगतान नहीं कर रहे हैं और न ही विभाग के साथ नियमित रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। लिहाजा विभाग ने इन डीलरों से एजीटी देयता का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद सभी रिटर्न डाटा और ऑनलाइन डाटा की जांच करने और इन डीलरों के साथ प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद लगभग 12 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा किया। उधर, दक्षिण क्षेत्र परवाणू जीएसटी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जीडी ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!