भाजपा नेता बोले-जयराम सरकार ने कर्मचारियों के हित में लिए ऐतिहासिक निर्णय

Edited By Vijay, Updated: 27 Nov, 2021 08:16 PM

jairam government took historic decisions in the interest of employees

भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर एवं राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के हित में की ऐतिहासिक घोषणाएं की है, यह दर्शाता है कि भाजपा कर्मचारी हितैषी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने...

शिमला (योगराज): भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर एवं राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के हित में की ऐतिहासिक घोषणाएं की है, यह दर्शाता है कि भाजपा कर्मचारी हितैषी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक में आज ऐतिहासिक घोषणाएं कीं।

कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से नया वेतनमान मिलेगा। 1 जनवरी, 2022 का वेतन संशोधित वेतनमान के अनुसार फरवरी, 2022 में मिलेगा। इस निर्णय से कर्मचारियों को बड़ा लाभ होने जा रहा है। सभी पैंशनभोगियों और पारिवारिक पैंशनभोगियों को भी 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पैंशन और अन्य पैंशन लाभ दिए जाएंगे, संशोधित वेतनमान और संशोधित पैंशन एवं पारिवारिक पैंशन पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाएगी।

नए वेतनमान और संशोधित पैंशन से राज्य के कोष पर सालाना 6000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के 5 मई, 2009 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार 15 मई, 2003 से नई पैंशन प्रणाली (इनवैलिड पैंशन और फैमिली पैंशन) कार्यान्वयन की जाएगी। इससे राज्य के कोष पर करीब 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष की जाएगी यह एक बड़ी घोषणा है, जिससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों को लाभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अंशकालिक कामगारों, जल रक्षकों और जलवाहकों आदि के संबंध में नियमितीकरण एवं दैनिक वेतनभोगी के रूप में रूपान्तरण के लिए भी एक-एक वर्ष की अवधि कम की जाएगी।लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान के लिए 10 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!