Edited By Vijay, Updated: 14 May, 2023 11:04 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों को लेकर सुरक्षा का जिम्मा 1200 पुलिस जवान संभालेंगे। मैच से पहले प्री-मैच सिक्योरिटी के लिए जवान रविवार से तैनात हो गए हैं।
धर्मशाला (तनुज): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों को लेकर सुरक्षा का जिम्मा 1200 पुलिस जवान संभालेंगे। मैच से पहले प्री-मैच सिक्योरिटी के लिए जवान रविवार से तैनात हो गए हैं। मैच के आयोजन को लेकर शहर को 4 सैक्टर में बांटा गया है। इसमें पहला सैक्टर स्टेडियम परिसर, दूसरा ट्रैफिक और पार्किंग, तीसरा स्टेकहोल्डर्स के ठहरने वाला स्थल और चौथा सैक्टर खिलाड़ियों के ठहरने वाला स्थल होगा। आईपीएल मैच आयोजन को लेकर 1200 पुलिस जवानों के अतिरिक्त धर्मशाला, मैक्लोडगंज, कांगड़ा व गग्गल पुलिस थाना के स्टाफ को भी मैच ड्यूटी के लिए तैनात किया है।

धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोड पर नहीं होगी पार्किंग की अनुमति
मैच वाले दिन धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोड पर बेतरतीब पार्किंग की किसी को अनुमति नहीं होगी। रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सुरक्षा जवानों की तैनाती कर दी गई है। धर्मशाला स्टेडियम सहित खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थल से लेकर स्टेडियम को आने वाले रूट पर 4 ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। खिलाड़ियों के ठहराव स्थल और खिलाडिय़ों के प्रैक्टिस मैच के लिए आने के दौरान प्रवेश द्वारों पर क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेगी। खिलाडिय़ों के प्रैक्टिस और मैच के लिए आने-जाने के दौरान कंड से दाड़ी-स्टेडियम रोड पर जहां आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, वहीं इस अवधि के दौरान धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग भी प्रतिबंधित रहेगी। एसपी ने कहा कि बैंडर्स से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल मुकाबलों के लिए 80 फीसदी टिकटें बिक हो चुकी हैं और जल्द ही 100 फीसदी टिकट बिक्री हो जाएगी।
साढ़े 4 बजे शुरू होगी स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों के दौरान दर्शकों की एंट्री साढ़े 4 बजे शुरू हो जाएगी। मैच का समय शाम साढ़े 7 बजे रहेगा। एसपी कांगड़ा ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास टिकट नहीं हैं, ऐसे लोग स्टेडियम की ओर न आएं, जिससे अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। स्टेडियम में 17 मई को पंजाब और दिल्ली का मैच होगा। 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दिन वीकैंड होगा। ऐसे में पर्यटकों व क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ ज्यादा जुटने की संभावना रहेगी।
मैच वाले दिन में ये होगा ट्रैफिक प्लान
- कांगड़ा से आने वाले वाहनों को वाया मटौर-बगली-चैतड़ू-शीला होकर धर्मशाला लाया जाएगा। धर्मशाला से कांगड़ा जाने वाले वाहनों को वाया सकोह-चैतड़ू-बगली-मटौर होते हुए भेजा जाएगा।
- धर्मशाला से शाम को चलने वाली वोल्वो बसों के समय में बदलाव किया जाएगा। बदलाव करने को लेकर बस संचालकों से बातचीत की जाएगी, अगर बस संचालक समय में बदलाव नहीं करते हैं तो बसों को धर्मशाला से वाया चड़ी-घरोह-चंबी होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
- सकोह से आने वाले वाहनों को कुनाल पत्थरी रोड से ले जाते हुए कोतवाली बाजार पहुंचाया जाएगा। स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों के वाहनों को डाईट चौक से होते हुए चीलगाड़ी रोड से कोतवाली बाजार की ओर भेजा जाएगा।
- धर्मशाला से खनियारा रूट पर जाने वाले वाहनों को वाया दाड़ी-कंड होते हुए भेजा जाएगा, जबकि खनियारा से धर्मशाला आने वालों के लिए दाड़नू से होते हुए फव्वारा चौक कोतवाली बाजार पहुंचाया जाएगा।
- धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले वाहनों को बाईपास से होकर भेजा जाएगा। मैक्लोडगंज से आने वाले वाहनों को खड़ा डंडा रोड से धर्मशाला लाया जाएगा।
- मैच के लिए जिला पुलिस द्वारा बनाया गया ट्रैफिक प्लान आपातकालीन सेवा वाहनों पर लागू नहीं होगा।
- पुलिस ग्राऊंड में चिन्हित पार्किंग से वाहनों को पालमपुर रोड से बाहर निकाला जाएगा। पुलिस ग्राऊंड से स्टेडियम की ओर से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस मार्ग पर केवल एचपीसीए की ओर से अधिकृत वाहनों को जाने की अनुमति होगी।
- आईपीएल मैच देखने आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग सुविधा जोरावर स्टेडियम और दाड़ी मेला ग्राऊंड में उपलब्ध रहेगी। इन पार्किंग स्थलों से लोगों को शटल बसों के माध्यम से सिविल लाइन चौक तक पहुंचाया जाएगा। लोगों के लिए 4 शटल बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- वीवीआईपी पार्किंग साई ग्राऊंड में होगी, जबकि दर्शकों के लिए एचपीसीए स्टेडियम से दाड़ी रोड पर बन रहे फुटबाल ग्राऊंड में भी टैम्परेरी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- धर्मशाला शहर में मैच वाले दिन भारी वाहनों का प्रवेश रात 1 बजे से सुबह 8 बजे तक ही हो पाएगा। दिन के समय कोई भी ट्रक या अन्य मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
- आईपीएल मैचों के दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के बाहर स्थित बस स्टॉप और रैडक्रॉस चौक के सामने बसों को रुकने की अनुमति नहीं होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here