Bollywood Singer बनाना चाहता है मंडी का ये गबरू, Voice of Carnival का जीत चुका है खिताब

Edited By Vijay, Updated: 10 Jan, 2019 05:21 PM

inspiration of music get from father steps of subrata rising towards highlands

अपने पिता से संगीत की प्रेरणा लेकर सुब्रत अब संगीत के क्षेत्र में बुलंदियों की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। 20 वर्ष की आयु में ही सुब्रत ने संगीत के क्षेत्र के कई खिताब अपनी झोली में डाल लिए हैं। हाल ही में सुब्रत विंटर कार्निवाल में आयोजित वॉयस ऑफ...

मंडी (नीरज): अपने पिता से संगीत की प्रेरणा लेकर सुब्रत अब संगीत के क्षेत्र में बुलंदियों की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। 20 वर्ष की आयु में ही सुब्रत ने संगीत के क्षेत्र के कई खिताब अपनी झोली में डाल लिए हैं। हाल ही में सुब्रत विंटर कार्निवाल में आयोजित वॉयस ऑफ कार्निवाल में विजेता बनकर लौटे हैं। मंडी जिला के पधर उपमंडल के पाली गांव निवासी सुब्रत के पिता गोपाल शर्मा एच.आर.टी.सी. में बतौर आर.एम. जबकि माता हर्षा शर्मा स्वास्थ्य विभाग में बतौर नर्स अपनी सेवाएं दे रही हैं।
PunjabKesari

बॉलीवुड सिंगर के रूप में बनाना चाहते हैं पहचान

पिता की संगीत में खासी दिलचस्पी है और बेटे को संगीत की प्रेरणा घर से ही मिली। वॉयस ऑफ कार्निवल का खिताब जीतने के बाद अब सुब्रत शर्मा बॉलीवुड सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाने की सोच रहे हैं। बड़ा भाई मुकुल शर्मा भी गायकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और उसके द्वारा हाल ही में बनाया एक मंडयाली फोक ‘‘आसे हाय मंडयाल’’ काफी लोकप्रिय हुआ है।

चंडीगढ़ से कर रहे बी.ए. की पढ़ाई

सुब्रत की 12वीं तक की पढ़ाई पधर स्कूल से हुई और इस वक्त वह डी.ए.वी. कॉलेज चंडीगढ़ से बी.ए. की पढ़ाई कर रहे हंै। सुब्रत ने 2010 में वॉयस ऑफ मंडी के जूनियर खिताब को अपने नाम किया और 2011 में सीनियर खिताब पर कब्जा जमाया। 2012 में विंटर कार्निवाल में आयोजित वॉयस ऑफ हिमालया के जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। 2015 में सुरताज सिंगिंग कम्पीटिशन में पहला स्थान हासिल किया। हाल ही में मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल में सुब्रत शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। इसमें उन्हें वॉयस ऑफ कार्निवल की ट्रॉफी और 50 हजार रुपए का ईनाम भी मिला है।

जालंधर में हासिल कर रहे संगीत की शिक्षा

सुब्रत शर्मा ने पिता से संगीत की बारीकियां सीखने के बाद शास्त्रीय संगीत कल्याण ठाकुर से सीखा। कुछ समय तक मंडी के संगीत सदन में संगीत की शिक्षा प्राप्त की और आजकल जालंधर में बलदेव सिंह नारंग से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। माता-पिता और भाई सहित अन्य परिजन सुब्रत को इस दिशा में आगे बढऩे में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!