लगघाटी के सुमा में हो रहा अवैध खनन

Edited By Simpy Khanna, Updated: 10 Aug, 2019 02:23 PM

illegal mining

अतिक्रमण का मामला कुल्लू जिले में आए दिन देखने को मिलता है। लेकिन ऐसा ही रोचक मामला लगवैली रोड में इन दिनों सुमा के पास देखने को मिल रहा है। जहां न तो कोई बस्ती हैं न ही कोई सार्वजनिक स्थान, फिर भी मुख्य सड़क से पकडड़ी का निमार्ण अवैध तरीके से किया जा...

कुल्लू(दिलीप): अतिक्रमण का मामला कुल्लू जिले में आए दिन देखने को मिलता है। लेकिन ऐसा ही रोचक मामला लगवैली रोड में इन दिनों सुमा के पास देखने को मिल रहा है। जहां न तो कोई बस्ती हैं न ही कोई सार्वजनिक स्थान, फिर भी मुख्य सड़क से पकडड़ी का निमार्ण अवैध तरीके से किया जा रहा है। जिसके लिए लोक निमार्ण विभाग की सड़क भूमि और वन विभाग की भूमि पर खनन किया जा रहा है।

पकड़डी किस उदेदशीय से बनाई जा रही हैं, इस बारे में कोई नहीं जानता। इसके निमार्ण में पत्थरों को तोड़ा जा रहा है। जिसके कारण लगवैली की मुख्य मार्ग सड़क आने वाले समय में सड़क क्षति ग्रस्त हो सकती है। दुर्घटना की दृष्टी से ये स्थान पहले ही खतरनाक है। इस स्थान से कई वाहन गिर चुके है। ऐस में खनन बड़े हादसे को न्यौता दे सकता है।समय रहते अगर खनन कार्य को नहीं रोका गया तो लगघाटी की मुख्य सड़क मार्ग धंस सकती है। और इसमें आने वाली 12पंचायतों को मुख्यमार्ग बंद हो सकता है।

लोक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान ने बताया कि मौके पर कर्मचारी को भेजा गया है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!