Edited By Vijay, Updated: 27 Sep, 2023 12:15 AM

आईसीसी वनडे विश्व कप की ट्रॉफी 27 सितम्बर को सुबह साढ़े 8 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी इसके बाद इसे गग्गल चौक, शहीद स्मारक धर्मशाला, कोतवाली बाजार चौक, मैक्लोडगंज मुख्य चौक, दलाईलामा बौद्ध मठ मैक्लोडगंज, स्काई-वे मैक्लोडगंज, चाय के बागान में...
धर्मशाला (तनुज): आईसीसी वनडे विश्व कप की ट्रॉफी 27 सितम्बर को सुबह साढ़े 8 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी इसके बाद इसे गग्गल चौक, शहीद स्मारक धर्मशाला, कोतवाली बाजार चौक, मैक्लोडगंज मुख्य चौक, दलाईलामा बौद्ध मठ मैक्लोडगंज, स्काई-वे मैक्लोडगंज, चाय के बागान में ले जाने के बाद दोपहर बाद 4 बजे स्टेडियम लाया जाएगा। इस दौरान स्टेडियम में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। वर्ल्ड कप ट्रॉफी के धर्मशाला पहुंचने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए लोग स्टेडियम में आ सकते हैं। इनके लिए एचपीसीए की ओर से गेट नंबर-2 से नि:शुल्क एंट्री करवाई जाएगी। वहीं आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे स्टेडियम में ट्रॉफी का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
दर्शकों को नि:शुल्क मिलेगा पेयजल
दर्शकों को स्टेडियम में नि:शुल्क पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने कहा कि इस बार बरसात में पिछले कई सालों के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जिससे स्टेडियम की आऊटफील्ड में लगी घास को नुक्सान पहुंचा है। अभी मैच के लिए दिन हैं और स्थितियां सुधार दी जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों के लिए टिकट धारकों को एंट्री करने में परेशानी हुई थी। इस बार ऐसा नहीं हो, इसके लिए एचपीसीए.की ओर से एंट्री प्वाइंट पर सिक्योरिटी सिस्टम को चेंज किया गया है जिससे कि टिकट धारक दर्शकों को स्टेडियम में जल्द से जल्द प्रवेश मिल सके। हर पार्किंग स्थल में कम से कम 3 से 4 शटल बसें लगाई जाएंगी, जोकि दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाएंगी।
एनजीटी के नोटिस के बाद स्थापित की व्यवस्था
स्टेडियम में भूमिगत जल का अकारण उपयोग करने को लेकर एनजीटी ने एचपीसीए को नोटिस भेजा था। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने कहा कि एनजीटी की तरफ से मिले निर्देशों के अनुसार व्यवस्था की गई है जिसकी जानकारी भी दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here