Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2025 05:32 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न कोर्सिज में प्रवेश के लिए फार्म जमा करवाने की तिथि 14 जुलाई तक बढ़ा दी है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न कोर्सिज में प्रवेश के लिए फार्म जमा करवाने की तिथि 14 जुलाई तक बढ़ा दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एमए संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, एमकॉम, एमएससी गणित, एमबीए, एमसीए (2 वर्षीय) व एलएलबी 3 वर्षीय कोर्स के लिए एचपीयू शिमला में प्रवेश के लिए आवेदन किया था तथा संबंधित विषय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर अर्जित प्रवेश अंक अब 14 जुलाई को शाम 5 बजे तक क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के निदेशक के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
इसके अलावा एमएससी भू-गर्भ विज्ञान तथा पीजीडीसीए में एडमिशन मैरिट के आधार पर मिलेगा। प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। एचपीयू के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के निदेशक प्रो. कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार वैबसाइट से प्रोस्पैक्टस व फार्म डाऊनलोड कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक