HPSSC ने रिजैक्ट किए 8 परीक्षाओं के लिए 2217 आवेदन, जानिए क्या है वजह

Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Feb, 2018 06:35 PM

hpssc rejected 2217 applications for 8 examinations know what is the reason

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा फरवरी माह में की जाने वाली विभिन्न 8 श्रेणियों की परीक्षाओं के लिए 2217 आवेदन रिजैक्ट हो गए हैं....

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा फरवरी माह में की जाने वाली विभिन्न 8 श्रेणियों की परीक्षाओं के लिए 2217 आवेदन रिजैक्ट हो गए हैं जबकि इन परीक्षाओं को 6925 अभ्यर्थी देंगे। फीस जमा न होने के कारण इन अभ्यर्थियों के आवेदन रिजैक्ट हुए हैं। आयोग ने इन श्रेणियों के विभिन्न पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग की वैबसाइट पर डाल दी गई है। बता दें कि आयोग द्वारा पहले ही परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई थी, वहीं अब आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं परीक्षा केंद्र घोषित कर दिए गए हैं। 

20 फरवरी तक रोल नंबर हासिल करने का मौका
सहायक अधीक्षक (जेल) पोस्ट कोड-520 की परीक्षा में 431, फील्ड सहायक पोस्ट कोड-573 में 59, जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर पोस्ट कोड-565 में 44, लिपिक पोस्ट कोड-578 में 352, जूनियर विश्लेषक पोस्ट कोड-575 में 87, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) पोस्ट कोड-531 की परीक्षा में 337, जूनियर इंजीनियर (आई.टी) पोस्ट कोड-560 की परीक्षा में 697, प्रबंधक (इंडस्ट्रीयल इस्टेट/एरिया) पोस्ट कोड-564 की परीक्षा में 210 अभ्यर्थी फीस जमा न करने के कारण रिजैक्ट हुए हैं। हालांकि रिजैक्ट हुए अभ्यर्थियों को आयोग ने 20 फरवरी तक रोल नंबर हासिल करने का मौका दिया है।

ये अभ्यर्थी देंगे परीक्षाएं  
सहायक अधीक्षक (जेल) पोस्ट कोड-520 की लिखित परीक्षा 23 फरवरी को सुबह साढ़े 9 बजे हमीरपुर में होगी। इस परीक्षा में 784 अभ्यर्थी बैठेंगे। वहीं, 23 फरवरी शाम डेढ़ बजे होने वाली परीक्षा में 136 अभ्यर्थी भाग लेंगे। जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-565 की लिखित परीक्षा 26 फरवरी को हमीरपुर में डेढ़ बजे ली जाएगी, जिसमें 45 अभ्यर्थी अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुुत करेंगे। लिपिक पोस्ट कोड-578 की परीक्षा 26 फरवरी को सुबह साढ़े 9 बजे हमीरपुर में होगी, जिसमें कुल 861 अभ्यर्थी अपनी-अपनी मेहनत के दम पर किस्मत आजमाएंगे। जूनियर विश्लेषक पोस्ट कोड-575 की लिखित परीक्षा 24 फरवरी को शाम डेढ़ बजे हमीरपुर में ली जाएगी जिसमें 391 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 

जे.ई. (मैकेनिकल) पोस्ट कोड-531 की परीक्षा हमीरपुर में
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) पोस्ट कोड-531 की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे हमीरपुर में ली जाएगी, जिसमें 420 इंजीनियर अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं 25 फरवरी को जूनियर इंजीनियर (आई.टी) पोस्ट कोड-560 की लिखित परीक्षा 25 फरवरी को सुबह साढ़े 9 बजे मंडी, शिमला व हमीरपुर स्थित परीक्षा केंद्रों में ली जाएंगी। इस परीक्षा में 3232 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं प्रबंधक (इंडस्ट्रीयल इस्टेट/एरिया) पोस्ट कोड-564 की परीक्षा 25 फरवरी को शाम डेढ़ बजे शिमला व हमीरपुर स्थित परीक्षा केंद्रों में ली जाएगी, जिसमें 1083 अभ्यर्थी परीक्षा में उतरेंगे। 

फीस जमा करवाई है तो 20 तक दें प्रूफ
हि.प्र. कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अगर रिजैक्ट हुए अभ्यॢथयों ने फीस जमा करवाई है तो वे 20 फरवरी तक आयोग कार्यालय में आकर फीस संबंधी प्रूफ जमा करवाएं। आयोग उन्हें रोल नंबर जारी कर देगा। वहीं, आयोग ने रोल नंबर बैवसाइट पर डाल दिए हैं तथा अभ्यर्थी वहीं से रोल नंबर डाऊनलोड कर सकते हैं। अगर रोल नंबर डाऊनलोड नहीं होते हैं तो वे अपने संबंधित परीक्षा केंद्र में अपना नवीनतम फोटो व आई.डी. प्रूफ देकर परीक्षा में बैठ सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!