Edited By Vijay, Updated: 22 Nov, 2023 06:24 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक चलने वाली 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक चलने वाली 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। करीब 41658 अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा देंगे, जिसके लिए करीब 343 केंद्र बनाए गए हैं। 26 व 27 नवम्बर को 4 विषयों की परीक्षा होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी बोर्ड की वैबसाइट से एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना अनुक्रमांक डाऊनलोड कर सकते हैं।
इन विषयों के अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक अपलोड
जेबीटी टैट 7936 अभ्यर्थी देंगे, जिसके लिए 52 सैंटर बनाए गए हैं। यह परीक्षा 26 नवम्बर को सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी। शास्त्री टैट 26 नवम्बर को होगी, जिसमें 2176 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिसके लिए 40 सैंटर बनाए गए हैं। टीजीटी नॉन-मेडिकल टैट व एलटी परीक्षा 27 नवम्बर को होगी। टीजीटी नॉन-मेडिकल में 7929 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिसके लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी। एलटी में करीब 3297 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिसके लिए 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय 2 से 4.30 बजे तक रहेगा।
टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल टैट 3 दिसम्बर को
टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल परीक्षा 3 दिसम्बर को होगी। टीजीटी आर्ट्स के 14925 अभ्यर्थी 101 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। यह परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी। टीजीटी मेडिकल परीक्षा का समय 2 से 4.30 बजे तक होगा। इस विषय में 5273 अभ्यर्थी 50 सैंटरों में परीक्षा देंगे। वहीं पंजाबी टैट व उर्दू टैट 9 दिसम्बर को होगी। पंजाबी टैट का समय सुबह 10 से 12.30 बजे और उर्दू टैट का समय 2 से 4.30 बजे रहेगा। पंजाबी टैट में 114 व उर्दू टैट में 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन दोनों ही विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एक-एक सैंटर बनाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here