Edited By Jyoti M, Updated: 09 Jan, 2025 11:42 AM
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने जनता से...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने जनता से भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) 2001 में खोजा गया एक वायरस है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे हैं, जिनमें बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत और नाक बहना या बंद होना शामिल है। यह संक्रमण खांसने, छींकने, छूने या हाथ मिलाने से फैलता है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि HMPV, कोरोना वायरस जैसा गंभीर नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और बीमार होने पर घर पर आराम करना बचाव के मुख्य उपाय हैं।
हालांकि हिमाचल में फिलहाल इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एम्स बिलासपुर ने विशेष श्वसन आईसीयू शुरू किया है। एम्स के रजिस्ट्रार डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इस आईसीयू में वेंटिलेशन की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, ताकि गंभीर रोगियों का उचित इलाज किया जा सके।
प्रदेश सरकार ने पर्याप्त स्वास्थ्य अधोसंरचना, ऑक्सीजन सिलेंडर और बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित की है। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बुखार या खांसी के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य नियमों का पालन करें।