Edited By Jyoti M, Updated: 27 Jan, 2025 11:09 AM
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। 27 और 28 जनवरी को शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 29...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। 27 और 28 जनवरी को शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 29 जनवरी से 2 फरवरी तक ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को माना जा रहा है। हालांकि, आज और कल पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
इस साल जनवरी में राज्य में बारिश सामान्य से बहुत कम हुई है। 1 से 27 जनवरी तक केवल 14.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के लिए 70.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया लेकिन वास्तव में 14.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 93, चंबा 82, हमीरपुर 93, कांगड़ा 92, किन्नौर 91, कुल्लू 72, लाहौल-स्पीति 69, मंडी 81, शिमला 77, सिरमौर 76, सोलन 91 व ऊना में 95 फीसदी कम बारिश हुई है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। निचले इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन शीतलहर के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत है। जनवरी में बारिश की कमी के चलते सूखे जैसे हालात बनने का खतरा है। हालांकि, संभावित बारिश और बर्फबारी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।