Himachal: सिद्धपुर गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख, निचली मंजिल पर सोया हुआ था परिवार

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Apr, 2025 02:24 PM

himachal a two storey house burnt to ashes in sidhpur village

हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भोटा कस्बे के पास सिद्धपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक दो मंजिला रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। यह घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भोटा कस्बे के पास सिद्धपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक दो मंजिला रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। यह घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

मकान अजीत सिंह का था, जो एक निजी स्कूल में बस चलाने का काम करते हैं। जब आग लगी, उस समय अजीत सिंह और उनका परिवार मकान की निचली मंजिल पर सोया हुआ था। अचानक मकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया था।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर में रखा सारा सामान—कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, और जरूरी कागजात सब कुछ जलकर राख हो गया। यह परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर था, और इस हादसे ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है। गांव के अन्य लोग भी आग बुझाने में मदद के लिए पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार उर्फ मांगा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अजीत सिंह बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं, और ऐसे में सरकार को इस परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

वहीं, मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी ने प्रशासन की ओर से फौरी राहत के रूप में 10,000 रुपये की मदद पीड़ित परिवार को दी। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार को मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता और राहत सामग्री जल्द से जल्द प्रदान की जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!