पंचायत स्तर पर कोविड रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्प डेस्क स्थापित

Edited By prashant sharma, Updated: 20 Mar, 2021 04:48 PM

help desk set up for covid registration at panchayat level

कुल्लू जिला में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार कार्य कर रही है। कुल्लू जिला में 16 जनवरी से अभी तक 17488 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें 4400 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई है।

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार कार्य कर रही है। कुल्लू जिला में 16 जनवरी से अभी तक 17488 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें 4400 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई है। जिसमें कोविड योद्वा हेल्थ वर्कर 4308, फ्रंट लाईन कोरोना वॉरियर्स 3036 और 60 बर्ष से अधिक उम्र के वृद्व व्यक्तियों और 45 वर्ष से 59 साल के गंभीर बीमार 10052 लोगों को टीकाकरण की पहली डोज लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सब सेंटर पर टीकाकरण लगाया जा रहा है। कुल्लू जिला में हर पंचायत स्तर पर कोविड रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है, जहां सोमवार और बुधवार को 2 बजे के बाद पंचायत में स्थापित हेल्प डेस्क में कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण किया जाएगा।  

उपायुक्त कुल्लू डाॅक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी जिला मे ज्यादा केस नहीं है। ऐसे में पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को कोरोना सैंमलिंग बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहाकि जो भी व्यक्ति पॉजिटिव आ रहे है उनकी कांटेक्ट हिंस्ट्री खंगाली जा रही है। जिससे कोरोना को बढ़ने से रोकने  का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। जिसमें पंचायत स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किया जा रहा है। सोमवार और बुधवार को दोपहर 2 बजे के  कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जाएगी, जिसमे में किसी भी स्वास्थ्य उपकेंद्रो में वैक्सीन करवा सकते है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 10 हजार से अधिक 60 बर्ष के अधिक उम्र के लोगों और 45 से 59 उम्र के गभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीनेशन की गई है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!