अरे ये क्या! सैक्स रैकेट मामले में पुलिस को आ रहे ग्राहकों के फोन

Edited By Punjab Kesari, Updated: 05 Jul, 2017 10:35 PM

hello what this  customers  s phone coming to police in sex racket case

सैक्स रैकेट मामले में अब पुलिस को ग्राहकों के फोन आने लगे हैं। ग्राहक पुलिस को फोन करके पूछ रहे हैं कि माल मिलेगा क्या?

मनाली: सैक्स रैकेट मामले में अब पुलिस को ग्राहकों के फोन आने लगे हैं। ग्राहक पुलिस को फोन करके पूछ रहे हैं कि माल मिलेगा क्या? कई ग्राहक तो पुलिस को डीलर समझकर यह भी कह रहे हैं कि लड़की का फोटो भेजो जल्दी। इस तरह की अजीबोगरीब फोन कॉल आने पर पुलिस कर्मी भी ग्राहकों से डीलरों की भांति पेश आ रहे हैं। पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि पुलिस मामले की तह तक पहुंचना चाहती है और मामले में और संलिप्त लोगों व बड़े मगरमच्छों तक पहुंचना चाहती है। 

मुख्य सरगना की पत्नी गिरफ्तार, मोबाइल जब्त 
दरअसल पुलिस ने मनाली एस्कॉर्ट वैबसाइट डिजाइनर एवं मुख्य सरगना मोहित ढींगरा की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी महिला के मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मोबाइल फोन पर देश के विभिन्न हिस्सों से ग्राहकों के फोन आ रहे हैं। पुलिस का मकसद अभी कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है। पुलिस के मुताबिक 2 दिन पहले मनाली में एक होटल से गिरफ्तार सैक्स रैकेट में संलिप्त लोगों का नैटवर्क काफी बड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने इस केस के सिलसिले में कई और लोगों के गिरफ्तारी के संकेत दिए हैं। 

जिस्मफरोशी का यह बड़ा खेल 
सलाखों के पीछे चल रहे अन्य आरोपियों और मुख्य आरोपी की पत्नी से पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गोरखधंधे से जुड़े लोगों का नैटवर्क बड़ा होने के साथ-साथ इनके कई ठिकाने भी हैं। मंडी के 18 मील इलाके में भी होटल लीज पर ले रखा है। मनाली के जिस होटल में छापेमारी के दौरान 3 दलाल और 2 महिलाएं पकड़ी गईं थीं उस होटल में भी मुख्य आरोपी मोहित और उसकी पत्नी का आना-जाना लगा रहता था। पुलिस को जिस्मफरोशी के गोरखधंधे के भंडाफोड़ में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

खुद आते थे ग्राहक
जिस्मफरोशी के गोरखधंधे को शातिरों ने इस तरीके से संचालित किया कि ग्राहक खुद ब खुद उनके पास आएं। वैबसाइट के जरिए कई ग्राहक संचालकों से सीधा संपर्क कर अपना काम निकाल रहे थे। सीधे बात कर मोहित और उसकी पत्नी ग्राहकों को ठिकाना बताती थी और रेट भी फोन पर ही फिक्स होता था। रेट के हिसाब से लड़कियों के फोटो ग्राहकों को व्हाट्सएप्प पर ही भेजे जाते थे और ग्राहक फाइनल कर लड़की की फोटो वापस इन्हें भेजकर होटल, कमरे सहित पूरे पैकेज की डील करते थे। पुलिस को शक है कि डील में लड़कियों के साथ कई बार कोई अनहोनी भी हुई होगी या किसी लड़की को जबरन गोरखधंधे में धकेला। इन बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। 

कई लड़कियां खुद जुड़ी
मुख्य आरोपी की पत्नी ने खुलासा किया है कि वैबसाइट के जरिए कई लड़कियां खुद उनसे जुड़ीं और गोरखधंधे में शामिल हुई हैं। डिमांड पर कई बार वे सीधे इन लड़कियों और महिलाओं को फोन करते थे और मांग के अनुसार संबंधित होटल व कमरे के साथ ग्राहक का नाम बताकर डील के हिसाब से वहां जाने के लिए कहते थे। पैसा या तो सीधा इनके खातों में आता था या कैश इनके ठिकाने पर पहुंचता था। लड़कियां भी अपना हिस्सा इनके ठिकाने से लेती थीं। 

मुख्य आरोपी को जल्द पकड़ेंगे : शर्मा
एस.एच.ओ. मनाली के.डी. शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला ने ही ग्राहकों को फांसने के लिए मनाली एस्कॉर्ट नामक बैवसाइट डिजाइन की थी। एस.एच.ओ. ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ में होगा।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!