हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल में होगा 500 मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट : विपिन परमार

Edited By Vijay, Updated: 23 Aug, 2019 03:36 PM

health minister vipin parmar

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज (आईजीएमसी) में 500 मरीजों का गुर्दा प्रत्यारोपण (किडनी ट्रांसप्लांट) किया जाएगा। सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज कराएगी। आयुष्मान और हिमाचल सरकार की हिम केयर स्वास्थ्य...

शिमला: हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज (आईजीएमसी) में 500 मरीजों का गुर्दा प्रत्यारोपण (किडनी ट्रांसप्लांट) किया जाएगा। सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज कराएगी। आयुष्मान और हिमाचल सरकार की हिम केयर स्वास्थ्य योजना में भी इस बीमारी को शामिल किया जाएगा। हिमाचल में इस बीमारी से 1200 लोग पीड़ित हैं। गुर्दे की बीमारी का मुख्य कारण उच्च रक्तचाप और मधुमेह है। ज्यादा दवाइयां खाने से भी गुर्दे पर असर पड़ता है। गुर्दा प्रत्यारोपण की औपचारिकताएं बहुत हैं, ऐसे में इन सभी औपचारिकताओं को अस्पताल में ही पूरा किया जाएगा। डोनर और मरीज के गुर्दे का मिलान, शपथ पत्र, बयान आदि सभी अस्पताल में होंगे। ऑपरेशन के लिए 17 डॉक्टरों की टीम है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने यह जानकारी सदन विधायक रमेश धवाला की ओर से पूछे गए लिखित प्रश्न के उत्तर में दी। 

12 अगस्त को किए हैं 2 सफल ऑप्रेशन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में गुर्दा प्रत्यारोपण की घोषणा की थी। 12 अगस्त को पहली बार आईजीएमसी में 2 सफल ऑप्रेशन किए गए हैं। पहला गुर्दा प्रत्यारोपण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की 7 सदस्यीय टीम की देखरेख में हुआ है। उन्होंने कहा कि डॉ. बंसल का हिमाचल में किए जाने वाले 20 मरीजों के ऑप्रेशन में सहयोग लिया जाएगा। वहीं आईजीएमसी से किडनी डोनर को छुट्टी दे दी गई है जबकि मरीज की हालत भी ठीक है।

10 मरीजों को मिलेगा पैसा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 10 मरीजों के गुर्दा प्रत्यारोपण का खर्च सीएम स्वास्थ्य राहत कोष से वहन किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का खर्च सरकार उठाएग। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मरीजों को अब बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा और आईजीएमसी में सुविधा मिलने से उन्हें कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हिमाचल के 13 अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत हिमाचल में 13 अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा दी जा रही है। जिला अस्पताल मंडी, शिमला, धर्मशाला, कुल्लू, हमीरपुर, नाहन, ऊना, बिलासपुर, सोलन, चम्बा और 3 नागरिक चिकित्सालय पालमपुर, नूरपुर और पावंटा में यह सुविधा दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो लेवल तीन ट्रामा सैंटर हैं, इसमें बिलासपुर, कुल्लू अस्पताल शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!