Edited By prashant sharma, Updated: 26 Feb, 2021 05:58 PM

देश के विभिन्न प्रदेशों में पुनः बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग चंबा अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।
चंबा : देश के विभिन्न प्रदेशों में पुनः बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग चंबा अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि वर्तमान में जिला चंबा सहित कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में है। जिला चंबा में अब तक करीब 92 हजार 700 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें 2,975 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से स्वस्थ होने की दर जिले में 98 प्रतिशत है और वर्तमान में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 5 रह गई है। रोजाना 600 से अधिक सैंपल जिले भर में जांचे जा रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके लोग बिलकुल ढील न बरतें और इससे बचाव के लिए मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और नियमित अंतराल के बाद हाथ धोते रहें। डॉ. गुलेरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। फ्रंट लाइन कर्मचारियों को वैक्सीन प्रदान कर दी गई है और 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण आरंभ किया जाएगा।