Edited By Vijay, Updated: 26 Oct, 2022 10:45 PM

किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही हुआ है जिला बिलासपुर के गांव पेहड़वीं में रहने वाले अनिल शर्मा पुत्र सतपाल के साथ। उनकी किस्मत ऐसी बदली कि उनके ऑनलाइन एप वॉलेट अकाऊंट में 70 लाख रुपए आ गए।
भराड़ी (राकेश): किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही हुआ है जिला बिलासपुर के गांव पेहड़वीं में रहने वाले अनिल शर्मा पुत्र सतपाल के साथ। उनकी किस्मत ऐसी बदली कि उनके ऑनलाइन एप वॉलेट अकाऊंट में 70 लाख रुपए आ गए। हालांकि अनिल शर्मा ने एक करोड़ रुपए का ईनाम जीता है लेकिन टैक्स इत्यादि कटने के बाद उनके खाते में यह 70 लाख रुपए की राशि आ गई है। दरअसल अनिल ने बुधवार को इंगलैंड और आयरलैंड के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी टीम बनाई थी।
अनिल शर्मा बिलासपुर जिला मुख्यालय में हिमाचल पुलिस के विशेष अन्वेषण यूनिट (एसआईयू) में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। नशा माफिया की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा ने बताया कि यह मुकाबला बुधवार सुबह 9 बजे से लगा हुआ था। अनिल ने बताया कि वह पिछले साल से टीम बनाकर जीतने की कोशिश कर रहे थे मगर सफलता हाथ नहीं लगी थी। इस बार बुधवार सुबह उन्होंने टीम बनाई और वह दोपहर को यह राशि जीत गए। अनिल ने कहा कि यह जो मैंने ईनाम जीता है ये सब उनकी माता संध्या देवी और बड़े भाई नवीन शर्मा की दुआओं की बदौलत हुआ है, साथ ही उनके परिवार के सदस्यों पत्नी रीना शर्मा, बेटी आर्शिता शर्मा व छोटे भाई प्रवीण शर्मा ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here