हरोली विद्यालय बनेगा राजीव गांधी आदर्श राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल: उपमुख्यमंत्री

Edited By Jyoti M, Updated: 27 Dec, 2025 05:30 PM

haroli school will be converted into a day boarding school

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली का चयन राजीव गांधी आदर्श राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही डे-बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत विद्यालय के समग्र विकास को...

ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली का चयन राजीव गांधी आदर्श राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही डे-बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत विद्यालय के समग्र विकास को लेकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी तथा करोड़ों रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक और सर्वसुविधा-संपन्न शैक्षणिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने अकादमिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। स्कूल की छात्रा सिमरन ने नशा-निवारण पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया। उपमुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन की ओर से 31 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय के बच्चों के बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर चयन पर उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सवा सौ साल पुराने विद्यालय को मिलेगा आधुनिक स्वरूप

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि करीब सवा सौ वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप आगे ले जाया जाएगा, जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय को सीबीएसई पैटर्न के तहत लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा प्रदान 1.14 करोड़ रुपये से विद्यालय मैदान के विकास, संपर्क सड़क तथा मंच निर्माण के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।

आकार ले रही भविष्य की हरोली

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो हरोली आकार ले रही है, वह वर्तमान के साथ आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए गढ़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में क्षेत्र के लोगों ने कठिन दौर देखा है, लेकिन अब हरोली के बच्चे एक नए, सुरक्षित और बेहतर दौर की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में हरोली ने पूरे उत्तरी भारत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और जन आशीर्वाद से यह पहचान लगातार सुदृढ़ हो रही है। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध विकास किया जा रहा है, जिसका बदलाव आमजन प्रत्यक्ष रूप से देख और महसूस कर रहा है।

100 करोड़ की नई सिंचाई योजना को मंज़ूरी

2027 तक शतप्रतिशत पेयजल एवं सिंचाई सुविधा से संपन्न होगा हरोली

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसके तहत क्षेत्र की पुरानी सिंचाई परियोजनाओं की रिमॉडलिंग की जाएगी, जिससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन को नई गति प्राप्त होगी। अग्निहोत्री ने कहा कि साल 2027 तक हरोली देश का पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र बनेगा जहां हर घर-आंगन और हर खेत को पानी उपलब्ध होगा और पूरा क्षेत्र 100 प्रतिशत पेयजल एवं सिंचाई सुविधा से संपन्न होगा। इसके लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है।

हरोली में बनेगा संयुक्त कार्यालय भवन

अग्निहोत्री ने कहा कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए हरोली में जल शक्ति, विद्युत और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इन तीनों विभागों को एक ही छत के नीचे लाने के लिए संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्र में प्रशासनिक व बुनियादी ढांचे के विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। हरोली में मिनी सचिवालय भवन साकार हो चुका है, जहां एसडीएम और डीएसपी बैठ रहे हैं। क्षेत्र में दो थाने कार्यरत हैं। इससे विकास की गाड़ी और गति से आगे बढ़ी है।

शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त और भविष्योन्मुखी ढांचागत विकास किया गया है। वर्तमान में क्षेत्र में
32 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 3 सरकारी कॉलेज, 2 आईटीआई, लॉ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटीआई और केंद्रीय विद्यालय जैसी संस्थाएं कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री पीजी डिग्री कॉलेज, हरोली का भवन 12 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र पूर्ण किया जाएगा, जबकि कॉलेज के अन्य विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि खड्ड कॉलेज में 13 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण जारी है तथा डे-नाइट सुविधा युक्त फुटबॉल स्टेडियम की दिशा में भी कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 150 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित आईआईआईटी आज एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान के रूप में उभर चुका है, जबकि सलोह स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है। क्षेत्र में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय शिक्षा के लिहाज से पिछड़ा माना जाने वाला हरोली क्षेत्र आज शैक्षणिक उत्कृष्टता का उदाहरण बन चुका है और यहां की बेटियां आज डॉक्टर, वकील, न्यायाधीश और प्रशासनिक सेवाओं में योगदान दे रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली में स्थापित आधुनिक अस्पताल से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 15 चिकित्सकों की तैनाती की गई है।

करोड़ों की विकास परियोजनाओं को मिली नई रफ्तार

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली के रोड़ा में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 13 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है और भविष्य में चंडीगढ़-हरोली हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरोली में बस अड्डे से लोगों को सुविधा मिल रही है और वहां इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा भी स्थापित की जा रही है। हरोली में 4 करोड़ रुपये की लागत से बने बो-स्ट्रिंग पुल कोंजंता को समर्पित किया जा चुका है। 5 करोड़ रुपये से हरोली-कर्मपुर सड़क के सुधार व विस्तार कार्य किए जा रहे हैं।

इसके अलावा रोड़ा में 5 करोड़ रुपये से ऑटोमेटेड वाहन परीक्षण केंद्र, 8 करोड़ रुपये से ट्रैफिक पार्क और 7 करोड़ रुपये से विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरोली में सब-जज कोर्ट की स्थापना को भी स्वीकृति मिल चुकी है।

संस्कार और अनुशासन से ही जीवन में सफलता

उपमुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से शिक्षकों के सम्मान का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से भी शिक्षकों के प्रति सम्मान रखने और छोटी-मोटी बातों या अनावश्यक शिकायतों में न उलझने की अपील की। उन्होंने समाज से बच्चों को नशे से दूर रखने का आह्वान करते हुए कहा कि नशे में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक, खेल एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और नशा-निवारण गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, संदीप अग्निहोत्री, हरोली पंचायत प्रधान रमन कुमारी, नगनोली के प्रधान मेहताब ठाकुर, हरोली के उपप्रधान सतनाम सिंह, एसएमसी प्रधान सुरेंद्र, कुलदीप राणा, दिलबाग सिंह, एसडीएम विशाल शर्मा, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!