Edited By Jyoti M, Updated: 02 Dec, 2024 03:24 PM
मालग गांव में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसानों को दिनभर फसलों की चौकीदारी करनी पड़ रही है। बंदरों द्वारा मचाई गई तबाही के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
नादौन, (जैन): मालग गांव में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसानों को दिनभर फसलों की चौकीदारी करनी पड़ रही है। बंदरों द्वारा मचाई गई तबाही के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों प्रकाश, देशराज और रजनीश ठाकुर का कहना है कि हमने खेतों में गेहूं बीज रखी है, उन्हें बंदर और आवारा जानवर तबाह कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि बंदरों को भगाने की कोशिश करते हैं, तो यह काटने को दौड़ते हैं। बंदरों के डर से घर में बच्चों को भी अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बंदर फसलों के साथ-साथ घर के आंगन में रखी हुई वस्तुओं को भी नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय 80 प्रतिशत किसानों ने खेती-बाड़ी करना छोड़ दी है क्योंकि फसल बीजने का फायदा ही नहीं हो रहा है।
लोगों का कहना है कि यदि किसान फसल बीज भी देता है, तो ज्यादातर फसल को बंदर व जंगली जानवर तबाह कर देते हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़कर इनका कोई विशेष प्रबंध किया जाए।