Edited By Jyoti M, Updated: 09 Feb, 2025 02:49 PM
![hamirpur nauhangi s pulkita becomes lieutenant](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_48_310110594girl-ll.jpg)
नौहंगी पंचायत की पुलकिता शर्मा सेना में लैफ्टिनैंट के पद पर नियुक्त हुई हैं। लखनऊ स्थित ऑफिसर्ज ट्रेनिंग अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को पल्लवी ने पासिंग आऊट परेड में हिस्सा लिया। बेटी की इस उपलब्धि से लैफ्टिनैंट पुलकिता...
नादौन, (जैन) : नौहंगी पंचायत की पुलकिता शर्मा सेना में लैफ्टिनैंट के पद पर नियुक्त हुई हैं। लखनऊ स्थित ऑफिसर्ज ट्रेनिंग अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को पल्लवी ने पासिंग आऊट परेड में हिस्सा लिया। बेटी की इस उपलब्धि से लैफ्टिनैंट पुलकिता शर्मा के पिता राजेंद्र शर्मा व माता रेणु शर्मा काफी खुश दिखे।
उन्होंने बताया कि पुलकिता शर्मा उनकी इकलौती बेटी है और उसका छोटा भाई रिजुल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में अध्ययनरत है। बता दें कि होनहार बेटी पुलकिता शर्मा के पिता सरकारी स्कूल बोहणी में वाणिज्य प्रवक्ता हैं और माता गृहिणी हैं। पुलकिता के लैफ्टिनेंट बनने पर उसके माता-पिता को बधाइयों का तांता लगा हुआ है और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।