Edited By Kuldeep, Updated: 22 Mar, 2025 09:18 PM

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच डे-नाइट टी-20 का सफल आयोजन हुआ।
हमीरपुर (राजीव): सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच डे-नाइट टी-20 का सफल आयोजन हुआ। टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के इस मैच की शुरूआत महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के उद्बोधन से जबकि समापन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उद्बोधन से हुआ। अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अभिनेता सलमान खान समेत सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत व प्रीतम मुंडे की गरिमामयी उपस्थिति थी। टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, बॉलीवुड सितारों व कई गण्यमान्यों का जमावड़ा रहा। राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति में इस टी-20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर नेता-11 ने पहले बल्लेबाजी चुनी।
राधाकृष्णन ने कहा कि भारत की संसद 140 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करती है और जनप्रतिनिधियों के अनुभव का लाभ समाज को मिले ऐसी अपेक्षा रखते हैं। हमें 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है और ऐसे में सांसदों और अभिनेताओं का यह मैत्री मैच टीबी उन्मूलन के खिलाफ जागरूकता फैलाने का काम करेगा। नेता-11 टीम के कप्तान अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए हम देश के कोने-कोने जाकर मैच खेलेंगे और जनता को टीबी के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। आज मुंबई में अभिनेता टीम के साथ मैच खेलना एक शानदार अनुभव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान की दिशा में ऐसे आयोजन जागरूकता को बढ़ाने के मददगार सिद्ध होंगे। हम मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन हमारी असली लड़ाई टीबी के खिलाफ है। हमारा नारा है- हम खेलेंगे, लेकिन टीबी हारेगा।
अनुराग सिंह ठाकुर के टीबी मुक्त भारत क्रिकेट मैच में सलमान खान, अर्जुन रामपाल, अर्जुन कपूर, डीनो मोरिया, राजपाल यादव, सोनू सूद, जैकी श्राफ, अनुपम खैर, सुदीप किच्चा व तुषार कपूर इत्यादि ने भागीदारी की। वहीं अभिनेता 11 टीम के कप्तान सुनील शेट्टी ने कहा कि अनुराग ठाकुर हर बार इस तरह के मैच का आयोजन करते हैं और इसका मुख्य मकसद यही संदेश पहुंचाना होता है कि हमें देश से टीबी को खत्म करना है। हार-जीत एक तरफ है, लेकिन देश को टीबी मुक्त बनाना ही असली लक्ष्य है। नेता एकादश में अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान), कमलेश पासवान, मनोज तिवारी, राममोहन नायडू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, यूसुफ पठान, श्रीकान्त शिंदे, लावु श्रीकृष्ण, दीपेन्द्र हुड्डा, गुरमीत सिंह हेयर, के.सुधाकर, चन्द्रशेखर शामिल थे। वहीं अभिनेता एकादश में सुनील शैट्टी (कप्तान), सोहेल खान, शरद केलकर, राजा भेरवानी, शबीर अहलूवालिया, दारुवाला फ्रीडी, समीर कोचर, नवदीप तोमर, सनी देओल, अभिषेक कपूर, सिद्धार्थ जाधव, मुद्सिर भट्ट शामिल थे।