Himachal: दीपावली के दृष्टिगत आतिशबाजियों की बिक्री के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी

Edited By Jyoti M, Updated: 08 Oct, 2024 04:28 PM

guidelines issued regarding sale of fireworks in view of deepawali

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज ने यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में दीपावली के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से गुप्त रूप से आयातित आतिशबाजी, अनधिकृत निर्माण एवं अवैध बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

हिमाचल डेस्क। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज ने यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में दीपावली के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से गुप्त रूप से आयातित आतिशबाजी, अनधिकृत निर्माण एवं अवैध बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा कि गत वर्षों में यह देखने को मिला है की अवैध पटाखों के निर्माण के दौरान अनेक दुर्घटनाएं हुई है जिसमें कई लोगों की मृत्यु अथवा घायल हुए है। इसके साथ-साथ अवैध तरीके से पटाखों का आयात होने की खबरें भी मिलती है जिसमे संवेदनशील रासायनिक पदार्थ शामिल होते है और जिनकी भारतीय कानून के तहत अनुमति नहीं है।

उन्होंने कहा कि आतिशबाजी विक्रेता द्वारा फॉर्म एलई-3 और एलई-5 में लाइसेंस की शर्तों का सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है। रंगीन/स्टार माचिस और रोल/डॉट कैप्स को छोड़कर क्लोरेट युक्त आतिशबाजी का सामान लाइसेंस प्राप्त आतिशबाजी दुकानों में न रखा जाए। लिथियम, एन्टिमनी, पारा, आर्सेनिक, सीसा और स्ट्रोंटियम क्रोमेट के यौगिकों वाले पटाखों का भंडारण न हो।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पटाखे न बेचे जाएं। लाइसेंसधारी आतिशबाजी दुकानों का आपातकालीन निकास द्वार पूरी तरह खुला होना चाहिए तथा आपातकालीन निकास मार्ग में कोई अवरोध नहीं होना चाहिए। दुकान के अंदर आतिशबाजी या ग्राहकों की भीड़ नहीं होने दी जाए ताकि आतिशबाजी के सामान को रखने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके। आतिशबाजी की दुकानों में आतिशबाजी खुले में न रखी जाये। आतिशबाजी रखने और बेचने के दौरान धूम्रपान या किसी भी प्रकार का खुला लैंप, लालटेन, मोमबत्ती आदि जलाने की अनुमति नहीं होंगी। 

विक्रेता और श्रमिकों को आतिशबाजी की खतरनाक प्रकृति तथा पैकेटों और बक्सों के सुरक्षित संचालन के बारे में उचित प्रशिक्षण दिया जाये। परिसर में पर्याप्त संख्या में अग्निशामक यंत्र और रेत की बाल्टियाँ हमेशा रखी जाये तथा सभी संबंधित व्यक्तियों को अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त दीपावली के दौरान आतिशबाजी का भण्डारण अज्वलनशील सामग्री से बने शेड में किया जाए। आतिशबाजी का शेड एक दूसरे से कम से कम 3 मीटर पर एवं सुरक्षित कार्य के लिए 50 मीटर की दूरी पर होना आवश्यक है। शेड एक दूसरे के आमने सामने न हो।

शेड के अंदर किसी प्रकार की ज्वलनशील चीज का उपयोग न हो तथा प्रत्येक दुकान के इलेक्ट्रिक स्विच को एक मुख्य स्विच से जोड़ने की व्यवस्था हो ताकि आपातकालीन स्थिति में मुख्य स्विच के माध्यम से आगजनी को रखा जा सके। आतिशबाजी के शेड से 50 मीटर की दुरी तक किसी प्रकार के प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी तथा एक स्थान पर 50 से अधिक दुकानों की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि यह दिशा निर्देश सार्वजनिक सुरक्षा की दृष्टि से प्रेषित किये जा रहे है ताकि दीपावली के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ विस्फोटक नियम, 2008 के नियम 127 और 128 के तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!