युवाओं को बेहतर रोज़गार प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: राजेश धर्माणी

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Jan, 2025 04:39 PM

government is committed to provide employment to the youth

नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं के कौशल को निखारकर उन्हें बेहतर रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजेश धर्माणी आज...

हिमाचल डेस्क। नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं के कौशल को निखारकर उन्हें बेहतर रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजेश धर्माणी आज यहां ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। राजेश धर्माणी ने इससे पूर्व राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृहरक्षा और राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक विनय ने परेड का नेतृत्व किया।

उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की और से वीरों को भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। राजेश धर्माणी ने कहा कि बेहतर रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्राप्त करने के लिए सतत् कौशल उन्नयन आवश्यक है। प्रदेश सरकार युवाओं को कृत्रिम मेधा, ड्रोन तकनीक, डाटा साईंस तथा रॉबोटिक्स जैसे भविष्य के विषयों में दक्ष बनाने के लिए कार्य कर रही है। सोलन ज़िला के नालागढ़, सोलन तथा महिला आई.टी.आई. नालागढ़ सहित प्रदेश के 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सेवा तकनीशियन पाठ्यक्रम आरम्भ कर दिया गया है। वर्तमान में इस पाठ्यक्रम में 128 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के अर्की स्थित आई.टी.आई. में फाइबर टू होम तकनीशियन तथा आई.टी.आई. नालागढ़ में रसायन संयंत्र विषय में मेंटेनेंस मैकेनिक पाठ्यक्रम आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के तहत प्रदेश के 50 आई.टी.आई., एक बहुतकनीकी तथा एक इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मशीनरी तथा उपकरण उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य पर अब तक 81 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और 6 हजार छात्र इससे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाकनाघाट के समीप लगभग 120 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन, आतिथ्य और सूचना प्रोद्यौगिकी के उत्कृष्टता केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है।

राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों तक बुनियादी सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित बनाने के लिए नगरों, शहरों एवं गांव का सुनियोजित विकास प्रदेश सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के व्यवस्थित विकास तथा आगामी 20 वर्षों में ज़िला की आवश्यकताओं, संसाधनों और सम्भावनाओं के अनुरूप ज़िला क्षेत्रीय योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोलन ज़िला में योजनाबद्ध विकास के लिए 07 योजना तथा 05 विशेष क्षेत्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास सोलन ज़िला की पहचान है और बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र हिमाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 3704 नए उद्योग पंजीकृत किए गए हैं।

राजेश धर्माणी ने कहा कि बागवानी क्षेत्र के विस्तार के लिए 1292 करोड़ रुपए की हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना आरम्भ की गई है। सोलन ज़िला में कुनिहार तथा नालागढ़ विकास खण्ड में योजना के तहत अमरूद, अनार, मौसमी व पलम के बगीचे स्थापित करने के लिए 25 क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में अभी तक 06 हरित कोरिडोर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के नालागढ़ में एक मैगावाट क्षमता की ग्रीन हाईड्रोजन परियोजना स्थापित की जा रही है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा राज्य की दिशा में एकजुट होकर कार्य करें।

उन्होंने इस अवसर पर अन्य जनहितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। राजेश धर्माणी ने सभी से आग्रह किया कि सतत् विकास के लिए प्रदेश सरकार को सहयोग दें और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित हिमाचल प्रदान करने के लिए कार्य करते रहें। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अपने अधिकारों के प्रति सदैव जागरूक रहें और कर्तव्यों का पालन कर देश-प्रदेश हित में कार्य करते रहें। उन्होंने इस अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं योग का प्रदर्शन भी किया गया। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ए.पी.एम.सी. सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, नगर निगम सोलन के पार्षदगण, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, सुरेन्द्र सेठी, शिव कुमार, विकास काल्टा, अन्य वरिष्ठ नेता, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!