Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jul, 2024 09:14 PM
उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत शाला के गांव की एक बुजुर्ग महिला के ज्यूणी खड्ड में बहने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय बानकी देवी पत्नी स्व. श्री पोलडू राम दोपहर के समय खड्ड की ओर लकड़ियां लाने गई हुई थी।
गोहर (ख्यालीराम): उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत शाला के गांव की एक बुजुर्ग महिला के ज्यूणी खड्ड में बहने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय बानकी देवी पत्नी स्व. श्री पोलडू राम दोपहर के समय खड्ड की ओर लकड़ियां लाने गई हुई थी। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से खड्ड का जलस्तर काफी उफान पर था। अचानक महिला खड्ड में गिर गई और पानी के तेज बहाव में बह कर कुछ ही दूरी पर चट्टानों के बीच फंस गई। काफी देर होने पर जब बुजुर्ग महिला घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन के लिए खड्ड की ओर ढूंढने गए, लेकिन काफी तलाश करने पर महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया। उतने में घटना का पता चलने पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और लापता महिला की खोज करने में जुट गए। काफी देर बाद महिला का शव दो चट्टानों के बीच से बह रहे पानी में पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी लाल चंद ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। डीएसपी मुख्यालय मंडी देव राज ने घटना की पुष्टि की है।