Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jul, 2024 10:18 PM
सराज के गुड़ाह कांढीधार पटवारखाना में तैनात पटवारी पर शाम के वक्त विजीलैंस की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मामले में आरोपी पटवारी ने मात्र 3000 रुपए के लिए अपना ईमान बेच दिया।
गोहर/सराज (ख्यालीराम): सराज के गुड़ाह कांढीधार पटवारखाना में तैनात पटवारी पर शाम के वक्त विजीलैंस की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मामले में आरोपी पटवारी ने मात्र 3000 रुपए के लिए अपना ईमान बेच दिया। तथा विजीलैंस की टीम के हाथों रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तहसील थुनाग के गांव बरसोआ डाकघर शंकरदेहरा निवासी भागचंद ने विजीलैंस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि तहसील थुनाग के तहत गुड़ाह कांढीधार पटवार सर्कल का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए 10000 रुपए की मांग कर रहा है।
शिकायतकर्त्ता ने बैंक ऋण लेने के लिए पटवारी से राजस्व लेने थे। जिसके लिए पटवारी ने 10 हजार की मांग की थी। जिस पर विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने अपना जाल बिछाते हुए पटवारी राजेश कुमार को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। विजीलैंस ब्यूरो मंडी के डी.एस.पी. प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विजीलैंस की टीम में इंस्पैक्टर विनोद व मनीष, सब इंस्पैक्टर शेर सिंह तथा चार अन्य सदस्य शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पटवारी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।