स्वास्थ्य केंद्र होली को चार ऑक्सीजन कंसंटे्रटर किए भेंट

Edited By Kaku Chauhan, Updated: 24 Jul, 2021 05:59 PM

four oxygen concentrators presented to the health center holi

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली भरमौर में चार ऑक्सीजन कंसंटे्रटर मुहैया करवाए गए, जिन्हें सुजानपुर टिहरा निवासी ओंकार संस्था के राज्य अध्यक्ष राजेश शर्मा के सौजन्य से जालम शर्मा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग गरोला के जे.ई ने डॉक्टर विवेक को होली सीविल...

भरमौर (उत्तम): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली भरमौर में चार ऑक्सीजन कंसंटे्रटर मुहैया करवाए गए, जिन्हें सुजानपुर टिहरा निवासी ओंकार संस्था के राज्य अध्यक्ष राजेश शर्मा के सौजन्य से जालम शर्मा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग गरोला के जे.ई ने डॉक्टर विवेक को होली सीविल अस्पताल में जाकर सुपुर्द किया। जालम शर्मा ने बताया कि राजेश शर्मा ने अपने निजी प्रयासों के द्वारा हमारे इस जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए यह स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने बताया कि गरोला क्षेत्र राजेश शर्मा की प्रथम कर्मभूमि रही है इसलिए यहां के लोगों व इस क्षेत्र के लोगों के साथ उनका गहरा लगाव है।

जिसके चलते उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य केंद्र होली को प्रदान करवाए हैं, ताकि किसी भी आपात  स्थिति में इस क्षेत्र के वासियों के लिए यह एक संजीवनी का काम कर सकें। विशेष तौर पर डॉ. विवेक के निजी संबंधो व अपने क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के हित के बारे में हमेशा अग्रसर रहने के कारण उन्होंने इस संस्था से समन्वय करके यह उपकरण यहां पहुंचाए है। जालम शर्मा जो कि सरकारी विभाग में कार्यरत है वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा आगे रहकर इलाका वासियों के भले के लिए काम करते रहते है उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी वह विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य में लगातार अग्रसर रहेंगे और अपने लोगों की सेवा करेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!