Edited By Jyoti M, Updated: 20 Mar, 2025 10:09 AM

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं इम्युनाइजेशन सुनिश्चित करने के लिए प्रवासी श्रमिकों पर विशेष रूप से फोकस...
हमीरपुर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं इम्युनाइजेशन सुनिश्चित करने के लिए प्रवासी श्रमिकों पर विशेष रूप से फोकस करें। यहां हमीर भवन में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की जिला स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि छोटे बच्चों को अलग-अलग समय पर 12 वैक्सीन पूरी तरह निशुल्क दी जाती हैं जो इन्हें कई रोगों से बचाती हैं।
उन्होंने कहा कि जिला में लगभग 97.6 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी अस्पतालों में ही करवाई जा रही है। वैक्सीनेशन की कवरेज की प्रतिशतता भी इसके आस-पास ही है। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न टीकाकरण एवं इम्युनाइजेशन कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के अन्य मानकों में जिला हमीरपुर का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है। लेकिन, यहां प्रवासी श्रमिकों की संख्या काफी ज्यादा होने के कारण कई प्रवासी बच्चों के टीकाकरण से महरूम रहने की आशंका बनी रहती है। इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
सघन डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दवाइयों और ओआरएस इत्यादि का पर्याप्त प्रबंध करने के साथ-साथ हेल्थ वर्करों, आशा वर्करों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्यापक जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की ओवर ऑल हेल्थ सुनिश्चित करने के लिए स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम आरंभ किया गया है। इसमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करें।
उपायुक्त ने कहा कि गंभीर बीमारियों के शिकार बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत निशुल्क उपचार करवाया जाता है। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि अगर उनके ध्यान में कोई इस तरह का मामला आता है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता और विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय अत्री ने इन योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।